पंजाबी सिंगर सिद्धू सिंह मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) की 29 मई को गोली मारकर हत्या कर दी गई. हमलावरों ने पंजाब में मानसा जिले के जवाहर के गांव में मूसेवाला पर फायरिंग की थी. मूसेवाला को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां मृत घोषित कर दिया गया. सिद्धू के निधन के बाद उनके सोशल मीडिया पोस्ट्स और गाने वायरल हो रहे हैं.

आखिरी पोस्ट में लिखी ये बात

सिंगर का ये पोस्ट 4 दिन पहले किया गया था. सिद्धू मूसेवाला ने अपने गाने का वीडियो शेयर किया था. इसके कैप्शन में सिद्धू मूसेवाला ने पंजाबी में लिखा था- इसे भूल जाओ, लेकिन मुझे गलत मत समझो. सिद्धू के आखिरी इंस्टा पोस्ट पर लाखों व्यूज हैं. फैंस के बीच अब सिद्धू का ये पोस्ट वायरल हो रहा है. सिद्धू  के इस पोस्ट पर कमेंट  करते हुए लोग उनकी आत्मा को शांति मिलने की दुआ कर रहे हैं. 

यह भी पढ़ें: सिद्धू मूसेवाला के घर की सुरक्षा बढ़ाई गई, जांच के लिए SIT टीम का गठन

सिद्धू मूसेवाला के आखिरी ट्विटर पोस्ट की बात करें तो उन्होंने बंदूक के साथ अपनी फोटो शेयर की थी. इस ट्वीट के कैप्शन में उन्होंने लिखा था- U DONEEEEEEE????? उनके इस ट्वीट पर काफी विवाद भी हुआ था. सिद्धू मूसेवाला पर हमेशा से गन वॉयलेंस को प्रमोट करने  का आरोप लगता था. उनके गानों से लेकर सोशल मीडिया पोस्ट तक, ज्यादातर में उन्हें गन्स के साथ देखा जाता था. गन वायलेंस को लेकर सिद्धू मूसेवाला पर केस भी हुआ था. 

यह भी पढ़ें: सिद्धू मूसेवाला की मौत पर शोक में डूब सेलेब्स, कहा जवान बेटा दुनिया छोड़ जाए, इससे बड़ा दुख कोई नहीं

पंजाबी स‍िंगर मूसेवाला की हत्‍या में चौंकाने वाली बात सामने आई है. नवभारत टाइम्स के मुताबिक, गैंग लीडर लॉरेंस बिश्नोई के करीबी सहयोगी कनाडा के गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी ली है. पुलिस का दावा है कि आठ हमलावरों ने मूसेवाला पर हमला किया था. घटनास्थल से तीन एके-94 राइफल की गोलियां मिली हैं. पंजाब में एके-94 का प्रयोग रेयर ही है.

यह भी पढ़ें: सिद्धू मूसेवाला की हत्या से सदमे में मीका सिंह, मामले को बताया शर्मनाक