Gadar 2 इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. सोशल मीडिया पर भी इस फिल्म को लेकर खूब चर्चे हैं और लोग इस फिल्म के गानों को भी काफी पसंद कर रहे हैं. फिल्म गदर 2 ने पहले हफ्ते में 250 करोड़ के पार कलेक्शन किया है और सिनेमाघरों में लोग फिल्म के गानों पर खूब नाच रहे हैं. इन सबके बीच में फिल्म गदर: एक प्रेम कथा (2001) के म्यूजिक डायरेक्टर उत्तम सिंह (Uttam Singh) ने फिल्म गदर 2 के मेकर्स पर उनके संगीत को चुराने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि पहली गदर के लिए उन्होंने मेहनत से संगीत बनाया था जिसे उनसे पूछे बिना दूसरी में प्रयोग किया गया. चलिए आपको बताते हैं उन्होंने क्या-क्या कहा?

यह भी पढ़ें: Ghoomer IMDb Rating: दिल जीत लेगी अभिषेक बच्चन की ‘घूमर’, जानें कैसे हैं फिल्म के रीव्यू

Gadar 2 पर क्यों लगा संगीत चुराने का आरोप?

अमर उजारा को दिए एक इंटरव्यू में उत्तम सिंह ने फिल्म Gadar 2 के मेकर्स पर म्यूजिक चुराने का आरोप लगाया है. उत्तम सिंह ने फिल्म गदर: एक प्रेम कथा का म्यूजिक तैयार किया था. इंटरव्यू में उत्तम सिंह ने कहा, ‘आज गदर 2 में मेरा म्यूजिक लिया गया तो क्या मुझे फर्क पड़ा? बिना काम किये ही इस समय पूरी दुनिया मेरा नाम ले रही है. मैंने सुना है कि फिल्म में पूरा बैकग्राउंड म्यूजिक मेरा ही उपयोग किया है. फिल्म में मेरा बैकग्राउंड म्यूजिक, मेरे दो गाने उपयोग में लिये गए. कम से कम शिष्टाचार के नाते तो उन्हें पूछ लेना चाहिए था, बैठकर बात करते कि हमारे गाने उपयोग में ला रहे हैं. और कुदरत का संदेश देखिए कि मेरे बनाए गाने आज भी सफल हैं और उसे ही सुना जा रहा है. बाकी जो दो नये गाने हैं उन्हें कोई सुन भी नहीं रहा. दूसरी गदर में मैंने म्यूजिक नहीं दिया लेकिन फिर भी मेरे ही गाने चल रहे.’

Gadar 2
गदर री-रिलीज का कलेक्शन धांसू हो रहा है (फोटोः Twitter)

उत्तम सिंह ने आगे कहा, ‘मुझे अच्छा लगा कि लोग मेरे बनाए दो गानों को ही पसंद कर रहे और बाकी गाने दर किनार कर दिये. फिल्म बनने वाली थी तो मुझे बताया भी नहीं गया और ना ही मुझे कोई फोन ही किया. कम से कम औपचारिकता के लिए पूछ तो लेते लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. मुझे काम की कभी कोई कमी नहीं रही और भगवान की कृपा से मेरे काम को लोग ऐसे ही पसंद करते रहेंगे.’ आपकी जानकारी के लिए बता दें, उत्तम सिंह ने दिल तो पागल है, हम तुम पे मरते हैं, दुश्मन, पिंजर, द हीरो, बागबान जैसी फिल्मों का म्यूजिक दिया है. उनके बनाए गाने आज भी सुने जाते हैं और लोग उनके काम को खूब पसंद भी करते हैं.

यह भी पढ़ें: OMG 2 Box Office Collection Day 7: अक्षय कुमार की ‘ओएमजी 2’ की कमाई धीमी, क्या पार कर पाएगी 100 करोड़ का आंकड़ा?