Ghoomer IMDb Rating: क्रिकेट और सिनेमा का बहुत पुराना रिश्ता है और अलग-अलग विषय पर फिल्में बनाई जा चुकी हैं. जब भी फिल्मों में क्रिकेट की कहानी को दिखाया गया है तब तब दर्शकों ने उन फिल्मों को खूब सराहा है. ऐसी ही एक और कहानी बॉलीवुड में आई है और उस फिल्म का नाम घूमर है जिसका निर्देशन आर बाल्कि ने किया है जिसमें अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और सयामी खेर (Saiyami Kher) मुख्य रोल में नजर आए हैं. फिल्म घूमर की कहानी कैसी है और इसे कैसे रिव्यू मिले हैं चलिए आपको बताते हैं.

यह भी पढ़ें: OMG 2 Box Office Collection Day 7: अक्षय कुमार की ‘ओएमजी 2’ की कमाई धीमी, क्या पार कर पाएगी 100 करोड़ का आंकड़ा?

कैसी है फिल्म घूमर? (Ghoomer IMDb Rating)

अभिषेक बच्चन और सयामी खेर स्टारर फिल्म घूमर सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. फिल्म को लेकर दर्शकों के अलग-अलग रिव्यू देखने को मिल रहे हैं. सनी देओल की फिल्म गदर 2, अक्ष कुमार की फिल्म ओएमजी 2 और रजनीकांत की फिल्म जेलर के बीच इस फिल्म को रिलीज किया गया है. फिल्म घूमर की आईएमडीबी रेटिंग 10 में से 9.3 स्टार मिले हैं. इस फिल्म को लेकर इस प्लेटफॉर्म पर खूब चर्चा हो रही है. फिल्म में अभिषेक बच्चन और सयामी खेर लीड रोल में हैं इनके अलावा अंगद बेदी, शबाना आजमी जैसे कलाकार भी नजर आए हैं. फिल्म को लेकर कई सेलिब्रिटीज ने भी प्रतिक्रियाएं दी हैं. फिल्म को अच्छा बताया जा रहा है और इसे ज्यादातर ट्रेड एनालिस्ट बेस्ट फिल्म बता रहे हैं.

यह भी पढ़ें: RARKPK Box Office Collection Day 21: ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ की कमाई 150 करोड़ के करीब, जानें अब तक का कलेक्शन

कैसी है फिल्म घूमर की कहानी? (Ghoomer Story in Hindi)

फिल्म की कहानी अनीना दीक्षित (सयामी खेर) की है जो एक बेहतरीन बैटर हैं और इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने के लिए तैयार हैं. अनीना अपना ये सफर तय करने वाली होती हैं कि तभी उनके जीवन में कोई बुरी घटना हो जाती है जिससे उनका जीवन बदल जाता है. अपनी हर आस तोड़ चुकी अनीना के जीवन में पद्म सिंह सोढ़ी यानी पैडी सर (अभिषेक बच्चन) की एंट्री होती है जो अनीना को आत्मविश्वास को वापस लाते हैं और देश के लिए खेलने का अनीना का सपना भी पूरा करते हैं. अनीना के जीवन में क्या घटना होती है, वो कैसी खिलाड़ी हैं और उनके सर उन्हें किस तरह मोटीवेट करते हैं ये कहानी आपको फिल्म देखकर ही समझ आएगी.

यह भी पढ़ें: Bhola Shankar Box Office Collection Day 7: दर्शकों के लिए तरसी चिरंजीवी की ‘भोला शंकर’, बेहद कम है कमाई