Republic Day 2023: कुछ ही दिनों में ही गणतंत्र दिवस आने वाला है और हर साल गणतंत्र दिवस के मौके पर कोई न कोई विदेशी राष्ट्राध्यक्ष मुख्य अतिथि के तौर पर भारत आता है. लेकिन कोरोना के चलते पिछले दो साल से कोई भी मुख्‍य अतिथि (Republic day Chief Guest) इस मौके पर शामिल होने नहीं आ सका.

आपको बता दें कि साल 2021 में भारत ने ब्रिटेन के तत्कालीन प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को चीफ गेस्ट के तौर पर बुलाया था, लेकिन कोरोना के हालातों को देखते हुए उन्‍हें अपना दौरा रद्द करना पड़ा था. वहीं पिछले साल 2022 में भी किसी विदेशी गणमान्य व्यक्ति को आमंत्रित नहीं किया गया.

यह भी पढ़ें: Republic Day 2023: 26 जनवरी को ही क्‍यों मनाया जाता है Republic Day? जान लें वजह

साल 2023 में 26 जनवरी के मुख्य अतिथि

लेकिन हालात अब जब अनुकूल हैं, तो इस बार साल 2023 में मिस्र के राष्ट्रपति (President of Egypt) अब्देल फतह अल-सीसी (Abdel Fattah El-Sisi) 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस की परेड में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे. आपको बता दें कि उन्‍होंनें हाल ही में गणतंत्र दिवस के निमंत्रण को स्वीकार कर लिया है. भारत में गणतंत्र दिवस के मौके पर शामिल मुख्‍य अतिथि का विशेष सम्मान के साथ सत्कार किया जाता है और उन्हें भारत के राष्ट्रपति के सामने ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ (Guard of Honour) से सम्मानित किया जाता है.

यह भी पढ़ें: Republic Day 2023 Poem in Hindi: गणतंत्र दिवस पर भरी सभा में पढ़ें देशभक्ति जगाने वाली ये 5 कविताएं

गणतंत्र दिवस के लिए विदेशी मुख्य अतिथि की चुनाव प्रक्रिया

गणतंत्र दिवस के मौके पर मुख्‍य अतिथि का चुनाव करना आसान प्रक्रिया नहीं है, इसको लेकर विदेश मंत्रालय कई बातों पर काफी सोच विचार करता है. इसमें सबसे पहले भारत और उस देश के संबंधों पर विचार विमर्श किया जाता है. इसके साथ ही ये देखा जाता है कि उस देश के साथ राजनीति, सेना और अर्थव्यवस्था का क्या कितना कनेक्शन है.

इसके अलावा ये भी ध्‍यान रखा जाता है कि आमंत्रित अतिथि को बुलाने से किसी अन्‍य देश से संबन्‍ध खराब न हों. इस तरह के कई गंभीर मुद्दों पर विचार विमर्श करने के बाद ही विदेश मंत्रालय की तरफ से मुख्‍य अतिथि के नाम पर मोहर लगाई जाती है.