Who is Abdel fattah el sisi: भारत इस बार अपना 74वां गणतंत्र दिवस (74th Republic Day) बेहद उत्साह के साथ मना रहा है. गणतंत्र दिवस पर विदेशी मेहमानों को बुलाने की परंपरा रही है. इस वर्ष मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतेह अल-सीसी इस गणतंत्र दिवस बतौर के मुख्य अतिथि रहे. यह पहली बार है कि मिस्र के किसी राष्ट्रपति को गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया. तो चलिए हम डिटेल में बताएंगे राष्ट्रपति अब्देल फतेह अल-सीसी के बारे में.
कौन हैं अब्देल फतेह अल-सीसी? (Who is abdel fattah el sisi)
अब्देल फत्ताह अल सिसी का जन्म 19 नवंबर 1954 को हुआ था. 68 वर्षीय अब्देल फत्ताह अल सिसी मिस्र में सैन्य अकादमी में अध्ययन किया, और बाद में 1992 में यूके ज्वाइंट सर्विसेज कमांड एंड स्टाफ कॉलेज में अपना सैन्य प्रशिक्षण जारी रखा. इसके बाद 2006 में पेंसिल्वेनिया में यूएस आर्मी वॉर कॉलेज से मास्टर डिग्री भी प्राप्त की.
यह भी पढ़ें: Republic Day Photo: गणतंत्र दिवस पर भारतीय जवानों के परेड देखकर जाग उठेगा दिल में जज्बा
समय के साथ, वह मिस्र में मिलिट्री इंटेलिजेंस के प्रमुख के पद तक पहुंचे. एक रिपोर्ट में कहा गया है कि तत्कालीन जनरल 2011 में प्रमुखता से आए थे जब उन्हें सशस्त्र बलों की सर्वोच्च परिषद (SCAF) का सदस्य नामित किया गया था, जिसने लोकप्रिय विद्रोह के बाद मिस्र पर शासन करना शुरू कर दिया था, जिसने लंबे समय तक राष्ट्रपति होस्नी मुबारक को इस्तीफा देने के लिए मजबूर किया था.
जून 2012 में, मुस्लिम ब्रदरहुड (एक प्रभावशाली सुन्नी इस्लामवादी आंदोलन) में एक वरिष्ठ व्यक्ति मोहम्मद मुर्सी मिस्र के पहले लोकतांत्रिक रूप से निर्वाचित राष्ट्रपति बने. दो महीने बाद, उन्होंने सेना और रक्षा मंत्री के जनरल सिसी कमांडर-इन-चीफ नियुक्त किया.
यह भी पढ़ें: वरुण ड्रोन को किसने बनाया है? यहां जानें
लेकिन एक साल बाद, फिर से विरोध शुरू हो गया और अल-सिसी ने मोरसी को “लोगों की इच्छा” का पालन करने का अल्टीमेटम दिया. तख्तापलट जुलाई 2013 में हुआ, जिसके बाद मोर्सी और ब्रदरहुड समर्थकों पर हिंसक कार्रवाई हुई.
यह भी पढ़ें: कौन हैं दिशा अमृत? जो गणतंत्र दिवस पर भारतीय नौसेना की परेड को लीड करेंगी
इसके बाद अल-सिसी ने 2014 में चुनाव लड़ने के लिए सेना से इस्तीफा दे दिया और जीत गए. उन्होंने कहा कि वह मिस्र में वर्षों की राजनीतिक अस्थिरता के बाद सबसे पहले आर्थिक विकास की दिशा में काम करेंगे. अब्देल फतेह अल-सिसी ने 2 जून, 2018 को मिस्र के राष्ट्रपति के रूप में अपने दूसरे कार्यकाल की शपथ ली. वे मार्च साल 2018 में हुए राष्ट्रपति चुनाव में करीब प्रतिशत मतों से निर्वाचित हुए थे.