Republic Day 2023: भारत आज 26 जनवरी 2023 को 74वां गणतंत्र दिवस (Republic Day 2023) मना रहा है. इस खास अवसर पर ‘कर्तव्य पथ’ से परेड निकली है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस परेड में स्वदेशी सैन्य पराक्रम और नारी शक्ति की ताकत नजर आई. जहां कर्तव्य पथ पर आकाश मिसाइल (Akash Missile), अर्जुन टैंक (Arjun Tank) जैसे खतरनाक हथियारों ने सेना के शौर्य को दिखाया, तो प्रचंड और राफेल समेत 50 विमानों की उड़ान ने भारतीय वायु सेना की शक्ति को प्रदर्शित किया. इसके बाद राज्यों की झांकियों में सांस्कृतिक विविधता नजर आई. देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Droupadi Murmu) कर्तव्य पथ से राष्ट्र का नेतृत्व कर रही हैं. इस बार गणतंत्र दिवस (Republic Day 2023) के अवसर पर मिस्र के राष्ट्रपति ‘अब्देल फतह-अल-सिसी’ (Abdel Fattah El-Sisi) मुख्य अतिथि है. इस लेख में हम आपको बताएंगे कि इस बार के गणतंत्र दिवस पर क्या खास था.

यह भी पढ़ें: वरुण ड्रोन को किसने बनाया है? यहां जानें

गणतंत्र दिवस (Republic Day 2023) की परेड देखने के लिए सबसे पहली लाइन वीवीआईपी नहीं थी

ऐसा पहली बार हुआ जब गणतंत्र दिवस की परेड देखने के लिए सबसे पहली लाइन में वीवीआईपी नहीं थे. इस बार पहली पंक्ति में रिक्शा चालक, फुटपाथ के दुकानदार, कर्तव्य पथ को विकसित करने वाले मजदूर और उनके परिजन बैठे. भारत सरकार ने इन्हें ‘श्रमजीवी’ नाम दिया.

पहली बार आदिवासी महिला राष्ट्रपति ने परेड की सलामी ली

देश में पहली बार आदिवासी महिला राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने परेड की सलामी ली. परंपरा के मुताबिक, राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया और उसके बाद 21 तोपों की सलामी के साथ राष्ट्रगान हुआ. इसके बाद परेड की शुरुआत की गई.

यह भी पढ़ें: Google Doodle: गूगल ने खास अंदाज में सेलिब्रेट किया गणतंत्र दिवस, देखें शानदार गूगल डूडल

मेड इन इंडिया तोपों से दी गई सलामी

परंपरा के मुताबिक, सबसे पहले राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया और उसके बाद 21 तोपों की सलामी के साथ राष्ट्रगान हुआ. देश में पहली बार 21 तोपों की सलामी 105 मिमी की भारतीय फील्ड गन से दी गई.

मिस्र की टुकड़ी हुई शामिल

कर्नल महमूद मोहम्मद अब्देल फत्ताह एल खारासावी के नेतृत्व में पहली बार कर्तव्य पथ पर मार्च करते हुए मिस्र के सशक्त बलों का संयुक्त बैंड और मार्चिंग दल शामिल हुआ. दल में कुल 144 सैनिक शामिल हुए, जिन्होंने मिस्र के सशस्त्र बलों की मुख्य शाखाओं का प्रतिनिधित्व किया.

यह भी पढ़ें: गणतंत्र दिवस 2023 पर दिग्गज नेताओं समेत मंत्रियों ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज, देखें फोटो

पूर्व सैनिकों की झांकी रही आकर्षण का केंद्र

इस साल गणतंत्र दिवस की परेड का एक और आकर्षण पूर्व सैनिकों की झांकी रहा. इसका विषय ‘संकल्प के साथ भारत के अमृत काल की ओर’- एक वयोवृद्ध ‘प्रतिबद्धता’ रहा. इसने पिछले 75 सालों में दिग्गजों के योगदान और अमृत काल के दौरान देश के भविष्य को आकार देने में उनकी पहल की एक झलक प्रदान की.

यह भी पढ़ें: कौन हैं दिशा अमृत? जो गणतंत्र दिवस पर भारतीय नौसेना की परेड को लीड करेंगी

पहली बार अग्निवीर हुए शामिल

इस बार गणतंत्र दिवस की परेड में पहली बार अग्निवीर शामिल हुए. लेफ्टिनेंट कमांडर दिशा अमृत के नेतृत्व में 144 युवा नाविकों की नौसेना टुकड़ी ने कर्तव्य पथ पर मार्च किया. बता दें कि इस दौरान टुकड़ी में 3 महिलाएं और 6 पुरुष अग्निवीर शामिल हुए थे.

कर्तव्य पथ पर शामिल हुआ ऊंटों का दस्ता

गणतंत्र दिवस की परेड में बीएसएफ के शाही ऊंटों ने दर्शकों को खुश कर दिया. बता दें कि दुनिया में एकमात्र ऊंटों का दस्ता भारत के पास है.