Rashtriya Poshan Maah 2022: महिला एवं बाल विकास मंत्रालय (Ministry of Women and Child Development)1 सितंबर 2022 से 30 सितंबर 2022 तक देश भर में 5वां राष्ट्रीय पोषण माह (National Nutrition Month ) 2022 मना रहा है. पोषण अभियान मिशन 2022 माह पोषण और अच्छे स्वास्थ्य (Health) पर केंद्रित है और इस विषय पर गहराई से काम करता है.

यह भी पढ़ें: क्या है Pradhan Mantri Matritva Vandana Yojana? जिसके तहत मिलती है 5 हजार की आर्थिक मदद

क्या है प्रधानमंत्री पोषण अभियान?

पोषण अभियान की शुरुआत हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने 8 मार्च 2018 को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस (Womens Day) के अवसर पर की थी. इस अभियान का मुख्य लक्ष्य गर्भवती महिलाओं, स्तनपान कराने वाली महिलाएं एवं 6 साल से कम उम्र की किशोरियां में पोषण संबंधी समस्याओं को दूर कर एक सुपोषित भारत का निर्माण करना है. और बच्चे और . क्योंकि हमारे देश में कुपोषण की समस्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है. यह अभियान देशभर के आंगनबाडी केंद्रों में कार्यरत महिलाओं के माध्यम से चलाया जाता है. जिसके लिए उन्हें अतिरिक्त ₹500 दिए जाते हैं. प्रधानमंत्री पोषण अभियान के तहत पोषण माह कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. इस कार्यक्रम में गर्भवती और स्तनपान कराने वाली माताओं, बच्चों और 6 वर्ष से कम उम्र की किशोरियों को पोषण के बारे में जागरूक किया जाता है और उन्हें पौष्टिक भोजन प्रदान किया जाता है.

यह भी पढ़ें: क्या है फैमली कार्ड, यूपी में लोगों को नौकरी और रोजगार में मिलेगी मदद

क्या है इस अभियान के महत्व?

राष्ट्रीय पोषण माह 2022 का मुख्य उद्देश्य “महिला और स्वास्थ्य” और “बच्चों और शिक्षा” पर ध्यान देना है. इसके लिए महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा ग्राम पंचायत स्तर तक कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. इन कार्यक्रमों के माध्यम से आम लोगों में एक माह तक पोषण के प्रति जागरूक किया जाएगा. इसके साथ ही गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाएं की पहचान करने और उन तक पहुंचने की तैयारी की गई है और 6 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए मेलों का भी आयोजन किया जाएगा. राष्ट्रीय पोषण माह 2022 मिशन पोषण 2.0 इस बाद पर केंद्रित है, जो पोषक तत्वों के वितरण और परिणामों को बढ़ाने का प्रयास करता है.