रामायण सीरियल में राम का किरदार निभाने वाले मशहूर अभिनेता अरुण गोविल बीजेपी पार्टी में शामिल हो गए हैं. उन्हें रामानंद सागर के सीरियल रामायण से काफी पहचान मिली थी. अब वह अपनी राजनीतिक पारी शुरू करने वाले हैं. अरुण गोविल ने गुरुवार को दिल्ली स्थित बीजेपी दफ्तर में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.

आपको बता दें, 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों के बीच अरुण गोविल का बीजेपी में आना खास माना जा रहा है. हालांकि, पार्टी में उनको क्या जिम्मेदारी दी गई है इसका अभी खुलासा नहीं किया गया है.

यह भी पढ़ेंः ममता बनर्जी के ‘खेला होबे’ के साथ पीएम मोदी ने खेल कर दिया, Video देखें

हालांकि, कयास लगाए जा रहे हैं कि वह जल्द ही चुनावी मैदान में उतर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: जानें क्या है ‘खेला होबे’ का मतलब? बंगाल चुनाव में ममता बनर्जी का नारा जो जमकर लोकप्रिय हो रहा

आपको बता दें, रामायण सीरियल में सीता का किरदार निभाने वाली दीपिका चिखलिया भी बीजेपी में हैं. और वह बीजेपी के टिकट पर दो बार चुनाव भी लड़ चुकी हैं.

ये भी पढ़ें: गीता-बबीता की 17 वर्षीय बहन रितिका फोगाट ने रेसलिंग मैच में हार के बाद किया सुसाइड: रिपोर्ट्स