तृणमूल कांग्रेस (TMC) के लोकप्रिय हुए चुनावी जुमले ‘खेला होबे’ (खेल हो गया) को प्रतिद्वंद्वी बीजेपी भी चुनाव प्रचार के भुनाती दिखी थी और दोनों दलों के दिग्गजों ने इसके बोलों का जिक्र किया था. पश्चिम बंगाल में रैलियों में इस शब्द के इर्द गिर्द टीएमसी और बीजेपी दोनों ने नारे गढ़े थे.

यह भी पढ़े:- राज कुंद्रा मामले पर शिल्पा शेट्टी ने कहा- ‘मैं चुप हूं चुप ही रहूंगी, मेरे नाम पर झूठी बातें ना बनाएं’

यह भी पढ़ें- टाइगर श्रॉफ बोले- मैं सलमान भाईजान जैसा वर्जिन हूं

यह भी पढ़ेंः संसद तक पहुंचा ‘खेला होबे’ की गूंज, पेगासस जासूसी कांड को लेकर लगे नारे

यह भी पढ़ेंः ममता बनर्जी ने सोनिया और राहुल के साथ की बैठक, बताया किन मुद्दों पर हुई चर्चा

यह भी पढ़ेंः ममता बनर्जी ने पीएम मोदी से वैक्सीन और बंगाल के नाम बदलने पर की चर्चा, जवाब मिला ‘इसे देखेंगे’

यह भी पढ़ेंः किसानों आंदोलन पर मीनाक्षी लेखी का विवादित बयान, कहा- ‘वह किसान नहीं मवाली हैं’

यह भी पढ़ेंः ममता बनर्जी ने कहा- जब तक बीजेपी को देश से खदेड़ नहीं देते तब तक ‘खेला होबे’

यह भी पढ़ेंः ऑक्सीजन की कमी से मरने वालों के दर्जनों किस्से, लेकिन सरकार की रिपोर्ट में नहीं

यह भी पढ़ेंः क्या है पेगासस स्पाईवेयर? आसान भाषा में समझिए

पीएम नरेंद्र मोदी ने पुरुलिया में अपनी रैली के दौरान इस स्लोगन का इस्तेमाल करते हुए ममता बनर्जी सरकार पर जमकर हमला बोला था. पीएम मोदी ने कहा, “दीदी बोले खेला होबे, बीजेपी बोले विकास होबे। दीदी बोले खेला होबे, बीजेपी बोले शिक्षा होबे। दीदी बोले खेला होबे, बीजेपी बोले अस्पताल होबे.”

यह भी पढ़ें- धरती का पांचवां महासागर है Southern Ocean, मिली मान्यता

यह भी पढ़ेंः ब्रिटेन के वैज्ञानिकों ने बनाया कोरोना को सूंघने वाला गैजेट

https://public.flourish.studio/story/846257/

किसने लिखा ये गाना 

तृणमूल कांग्रेस नेता देबांग्शु भट्टाचार्य ने जनवरी में मूल रूप से यह गीत लिखा था और यूट्यूब पर अपलोड किया था. तब से इस गीत में अनेक बदलाव देखे गये हैं. सबसे पहले पार्टी के बीरभूम के नेता अणुब्रत मंडल ने एक रैली में इसे नये बोल देते हुए ‘भयंकर खेला होबे’ लिखा.

यह भी पढ़ेंः भूल गए हैं Facebook का पासवर्ड, तो फॉलो करें ये आसान स्टेप्स

ये भी पढ़ें: ‘Khela Hobe’: पश्चिम बंगाल चुनाव के सबसे लोकप्रिय नारे के पीछे कौन आदमी है, उनके बारे में जानिए

ये भी पढ़ें: Khela Sesh meaning in Hindi: खेला शेष का हिंदी में क्या मतलब है?

भट्टाचार्य ने कहा, ‘‘ गीत ‘खेला होबे’ लोगों से तुरंत तारतम्य स्थापित करने में कामयाब रहा है. राज्य भर के युवाओं ने इस पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है.’’

भट्टाचार्य ने हाल ही में कामरहाटी विधानसभा क्षेत्र में एक रैली को संबोधित किया था जिसमें हजारों की भीड़ ने रैप के अंदाज में गीत के हर शब्द को बोला.

यह भी पढ़ें- सैलरी अकाउंट से कैसे अलग है सेविंग अकाउंट, जानें क्या है नियम

पश्चिम बंगाल सरकार के पूर्व मंत्री और इसी क्षेत्र से सत्तारूढ़ खेमे के उम्मीदवार मदन मित्रा ने भी ‘खेला होबे’ का अपना संस्करण बनाया है. वहीं घाटल से पार्टी के विधायक शंकर डोलई को एक रोडशो में इस गीत पर थिरकते हुए देखा गया. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी रैलियों में मतदाताओं से सवाल करती हैं कि क्या वे खेला होबे के लिए तैयार हैं? जवाब में लोग तालियां बजाते हैं.

ऐसी ही एक जनसभा में बनर्जी ने कहा, ‘‘खेला होबे. अमी गोलकीपर. देखी के जेते (खेल चल रहा है. मैं गोलकीपर हूं. देखते हैं कि कौन जीतता है).’’

बीजेपी नेताओं ने भी इस जुमले को अपने अंदाज में अपनाया है. कुछ दिन पहले ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने भाषण में बनर्जी और उनकी पार्टी पर चुटकी लेते हुए ‘खेला होबे’ का जिक्र किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले दिनों यहां एक रैली को संबोधित करते हुए कहा था, ‘‘खेला खतम. विकास शुरू.’’

बीजेपी प्रवक्ता शामिक भट्टाचार्य ने कहा, ‘‘चुनाव की तुलना कभी खेल से नहीं की जा सकती. नारे में धमकी का तत्व छिपा हुआ है.’’ हालांकि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष अपने विरोधियों को जवाब देने के लिए उनके इसी नारे का इस्तेमाल करने से संकोच नहीं कर रहे.

उन्होंने कहा, ‘‘खेल शुरू होने दीजिए. राज्य की जनता बीजेपी के लिए वोट करेगी और तृणमूल कांग्रेस को कुशासन के लिए मुंहतोड़ जवाब देगी. बहुत जल्द परिवर्तन होगा.’’

देबांग्शु भट्टाचार्य के लिखे जुमले के बोल हैं, ‘‘बैरे ठेके बरगी ऐशे. नियम कोरे प्रति माशे. आमियो आची, तुमियो रोबे. बंधु एबर खेला होबे. (हर महीने बाहर से आये लुटेरे राज्य में आ रहे हैं, लेकिन हम उनका सामना करने को तैयार हैं. खेल चालू है).’’

ये भी पढ़ें

कौन हैं Prashant Kishor? जिन्होंने दावा किया था कि BJP बंगाल में 100 से ज्यादा सीटें नहीं जीतेगी

शाहरुख खान की DDLJ का सुशांत पर पड़ा था गहरा असर, एक्टर ने बताया था किस्सा

सुशांत सिंह राजपूत के लिए अंकिता लोखंडे ने घर में रखवाई पूजा?

Sushant Singh Rajput की पहली बरसी पर फैन ने समर्पित की ये चीज, इस तरह किया याद

#KhelaHobe #MamataBanerjee #TMC #BJP #WestBengal #WestBengalElection2021