गीता, बबीता और ऋतू फोगाट की ममेरी बहन व रेसलर रितिका फोगाट ने कथित रूप से आत्महत्या कर ली है. पुलिस के मुताबिक, आत्महत्या का कारण राजस्थान में हाल ही में कुश्ती टूर्नामेंट में उनकी एक पॉइंट से हार हो सकती है. 17 साल की रेसलर ने हाल ही में भरतपुर के लोहारगढ़ में राज्य स्तरीय कुश्ती टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था. ये टूर्नामेंट 12 मार्च से 14 मार्च के बीच आयोजित हुआ था. 

पुलिस ने बताया कि रितिका ने 15 मार्च को यह कदम उठा लिया. थाना प्रभारी दिलबाग सिंह ने बताया कि राजस्थान की जयपुर की रहनेवाली रितिका अपने फूफा और द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित महावीर सिंह फोगाट के यहां चरखी दादरी के बलाली गांव में पिछले चार वर्षों से रह रही थीं. यह क्षेत्र झोझु कलां पुलिस थाना क्षेत्र में पड़ता है. उन्होंने बताया कि 15 मार्च की रात में रितिका ने पंखे से लटककर फांसी लगा ली. वह सिर्फ एक अंक से मुकाबला गंवाने के बाद परेशान चल रही थीं.

ये भी पढ़ें: अजान से ‘खलल’: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की VC की शिकायत के बाद मस्जिद के मौलवी ने उठाया ये कदम

ऋतू फोगाट ने ममेरी बहन रितिका फोगाट की फोटो शेयर करते हुए ट्वीट किया है. ऋतू ने लिखा है, “छोटी बहन रितिका आपकी आत्मा को शांति मिले. तुम्हारे साथ अभी जो हुआ मैं उसपर विश्वास नहीं कर पा रही हूं. हमेशा यादों में रहोगी.”

इसके साथ ही ऋतू ने ये भी कहा, “मुझे आज पूरे दिन मैसेज आते रहे. मैं अपने परिवार में जो हुआ उससे बहुत दुखी और परेशान हूं. मैं लोगों से आग्रह करती हूं कि वे अफवाहें न फैलाएं और विश्वास करें और जिम्मेदारी से काम लें. ये मेरे और मेरे परिवार के लिए कठिन समय हैं और मैं आप सभी से हमारी निजता का सम्मान करने का आग्रह करती हूं.”

पहलवान गीता फोगाट ने अपनी ममेरी बहन रितिका को ‘होनहार पहलवान’ बताया है. उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ‘‘भगवान मेरी छोटी बहन मेरे मामा की लड़की रितिका की आत्मा को शांति दे। मेरे परिवार के लिए बहुत ही दुख की घड़ी है. रितिका बहुत ही होनहार पहलवान थी, पता नहीं क्यों उसने ऐसा कदम उठाया. हार-जीत खिलाड़ी के जीवन का हिस्सा होता है, हमें ऐसा कोई कदम नहीं उठाना चाहिये.Soft Publish’’

यह भी पढ़ेंः गाजियाबाद और नोएडा में कोविड-19 के चलते सख्ती, धारा 144 लागू