प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में चुनावी जनसभा में तृणमूल कांग्रेस के स्लोगन ‘खेला होबे’ का 11 बार इस्तेमाल किया. पीएम ने सीएम ममता बनर्जी के नारे का इस्तेमाल बड़ी बखूबी के साथ अपने फायदे के लिए किया.
पीएम मोदी ने ममता बनर्जी के नारे से उन्हीं पर निशाना साधते हुए कहा, “दीदी बोले खेला होबे, बीजेपी बोले विकास होबे. दीदी बोले खेला होबे, बीजेपी बोले शिक्षा होबे. दीदी बोले खेला होबे, बीजेपी बोले अस्पताल होबे.” पश्चिम बंगाल में 27 मार्च से 29 अप्रैल के बीच मतदान होने हैं, पुरुलिया में मतदान पहले चरण में होना है.
‘खेला होबे’ का मतलब इंग्लिश में ‘गेम ऑन’ होता है जबकि हिंदी में इसका मतलब होता है खेल होगा या खेल हो रहा है. ये बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए तृणमूल कांग्रेस का चुनावी नारा है और बंगाल की सड़कों पर इसके बड़े-बड़े बैनर लगे हुए हैं. तृणमूल कांग्रेस नेता देबांग्शु भट्टाचार्य ने जनवरी में मूल रूप से यह गीत लिखा था और यूट्यूब पर अपलोड किया था. तब से इस गीत में अनेक बदलाव देखे गये हैं.
ये भी पढ़ें: जानें क्या है ‘खेला होबे’ का मतलब? बंगाल चुनाव में ममता बनर्जी का नारा जो जमकर लोकप्रिय हो रहा
पीएम मोदी ने ममता बनर्जी के शासन पर हमला बोलते हुए कहा कि खेती-किसानों को अपने हाल पर छोड़कर टीएमसी सरकार सिर्फ अपने खेल में ही लगी रही. पीएम ने कहा कि टीएमसी सरकार ने पुरुलिया को जल संकट से भरा जीवन, पलायन, गरीबों को भेद-भाव भरा शासन और पुरुलिया की पहचान देश के सबसे पिछड़े क्षेत्र के रूप में बनाने का काम किया है.
पीएम ने कहा, “बंगाल में TMC के दिन अब गिनती के रह गए हैं और ये बात ममता दीदी भी अच्छी तरह समझ रही हैं. इसलिए वो कह रही हैं, खेला होबे. जब जनता की सेवा की प्रतिबद्धता हो, जब बंगाल के विकास के लिए दिन-रात एक करने का संकल्प हो, तो खेला नहीं खेला जाता, दीदी.”
ये भी पढ़ें: गीता-बबीता की 17 वर्षीय बहन रितिका फोगाट ने रेसलिंग मैच में हार के बाद किया सुसाइड: रिपोर्ट्स