पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले नंदीग्राम में भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने बंगाल के वोटर्स को संदेश दिया कि वह बीजेपी को वोट न दे और अपने राज्य को बचाएं. टिकैत तीन कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन का प्रमुख चेहरा हैं. 

राकेश टिकैत ने कहा, “बंगाल के लोगों को संदेश है कि भारत सरकार ने देश को लूट लिया है उन्हें वोट नहीं करना..अपने बंगाल को बचाना. अगर कोई वोट मांगने आए तो उनसे पूछना कि हमारा MSP कब मिलेगा, धान की कीमत 1850 हो गई है वो कब मिलेगी?”

संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर किसानों ने शनिवार को कोलकाता और नंदीग्राम में महापंचायतों को आयोजन किया और लोगों से पश्चिम बंगाल में आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी को वोट नहीं देने का आग्रह किया. नंदीग्राम से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चुनाव लड़ रही है. किसान नेता और भारतीय किसान यूनियन के प्रमुख राकेश टिकैत महापंचायत में शामिल होने के लिए दिन में राज्य पहुंचे.

ये भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर और युवराज सिंह ने दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों को रखकर कूट दिया, खेली तूफानी पारियां

टिकैत ने आरोप लगाया कि केंद्र में बीजेपी की अगुवाई वाली सरकार किसानों और उनके आंदोलन की रीढ़ तोड़ने पर आमादा है. उन्होंने कहा कि यह ‘‘जन-विरोधी’’ सरकार है.

दिल्ली की सीमाओं पर जारी आंदोलन पर उन्होंने कहा कि आंदोलनकारी लंबे समय तक अपना आंदोलन जारी रखने के लिए तैयार हैं क्योंकि उनका उनका मनोबल ऊंचा है.

ये भी पढ़ें: वसीम जाफर ने अपने जवाब से माइकल वॉन को ‘तबाह’ कर दिया, मुंबई इंडियंस को बताया था टीम इंडिया से बेहतर

ये भी पढ़ें: कजाकिस्तान में भीषण विमान हादसा, घटना में 4 की मौत, दो घायल