मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और एक ओवर में छह छक्के लगाने वाले युवराज सिंह ने रोड सेफ्टी टूर्नामेंट में दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स के खिलाफ तूफानी अर्धशतकीय पारियां खेलीं. इंडिया लीजेंड्स ने छत्तीसगढ़ के रायपुर में खेले जा रहे मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट खोकर 204 रन बनाए. 

सचिन तेंदुलकर ने 37 गेंद में 7 चौके और एक छक्के की मदद से 60 रन की शानदार पारी खेली. इसके साथ ही युवराज सिंह ने महज 22 गेंद में छह छक्के और दो चौकों के मदद से नाबाद 52 रन की धमाकेदार पारी खेली. युवराज सिंह ने इंडिया की पारी के आखिरी ओवर में लगातार चार छक्के जड़े. 

ये भी पढ़ें: वसीम जाफर ने अपने जवाब से माइकल वॉन को ‘तबाह’ कर दिया, मुंबई इंडियंस को बताया था टीम इंडिया से बेहतर

एस बद्रीनाथ ने 42, यूसुफ पठान ने 10 गेंद में 23 और एमएस गोनी ने 16 रन की नाबाद पारी खेली. इंडिया लीजेंड्स ने 20 ओवर में तीन विकेट पर 204 रन बनाए. वीरेंद्र सहवाग ने 6 रन बनाए.

दक्षिण अफ्रीका के लिए एम जोंडेकी ने दो विकेट झटके. 

ये भी पढ़ें: कजाकिस्तान में भीषण विमान हादसा, घटना में 4 की मौत, दो घायल

ये भी पढ़ें:अमरनाथ यात्रा की तारीखों का ऐलान- 28 जून से होंगे बाबा बर्फानी के दर्शन, 1 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन शुरू