बिग बुल के नाम से मशहूर दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) समर्थित अकासा एअर (Akasa Air) से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. गुरुवार 7 जुलाई 2022 को विमानन नियामक DGCA ने कंपनी को एयरलाइन लाइसेंस दे दिया है. इसके बाद अब एयरलाइन विमानों का संचालन शुरू कर सकती है.

यह भी पढ़ेंः क्या सस्ता होगा पेट्रोल और डीजल? जानें क्या है बाजार में कच्चे तेल की कीमत

बिजनेस टुडे की रिपोर्ट की मानें तो एयरलाइन ने एक बयान जारी कर कहा है कि ये लाइसेंस मिलना हमारे लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है, जो हमें अपनी उड़ानें खोलने और वाणिज्यिक परिचालन शुरू करने की अनुमति देता है. बयान के अनुसार, एयरलाइन ने ब्रांडिंग के लिए सनराइज ऑरेंज और पैशनेट पर्पल रंगों को चुना है, जो गर्मजोशी और ऊर्जा को प्रदर्शित करते हैं.

यह भी पढ़ेंः सीक्रेट बैलेट से चुना जाएगा ब्रिटेन का नया पीएम, जानें क्या है ये प्रक्रिया

अकासा एअर ने अपनी क्रू यूनिफाॅर्म की पहली झलक जारी करते हुए कहा था कि ये पहली भारतीय एयरलाइन है, जिसने कस्टम ट्राउजर और जैकेट पेश किए हैं. अकासा एयर के क्रू मेंबर के लिए जो कपड़े बनाए गए हैं वह पर्यावरण के अनुकूल हैं. बता दें कि ये ड्रेस रिसाइकल्ड पॉलिस्टर फैब्रिक से बनाई गई है.

यह भी पढ़ेंः यात्रियों के लिए रेल मंत्री का बड़ा ऐलान,अगले महीने शुरू होगी ये खास सुविधा

अकासा एयरलाइन ने 21 जून 2022 को भारत में अपने पहले बोइंग 737 मैक्स विमान की डिलीवरी ली थी. इसके साथ ही उन्होंने घोषणा करते हुए कहा था कि एयरलाइन 72 बोइंग 737 मैक्स जेट के ऑर्डर कर रही है. इन ऑर्डर में दो वेरिएंट 737-8 और 737-8-200 विमान शामिल हैं. रिपोर्ट की मानें तो एयरलाइन का पहला रूट घरेलू ही होगा.

यह भी पढ़ेंः खाने के तेल के दामों में होगी कटौती, सरकार ने कंपनियों को दिए ये निर्देश

आजतक की रिपोर्ट के अनुसार, अकासा एअर इस साल जुलाई से व्यावसायिक परिचालन शुरू करने की योजना बना रही है. कंपनी को ‘QP’ कोड दिया गया है जिसकी जानकारी एयरलाइन ने कुछ दिन पहले दी थी. कंपनी ने तब एक तस्वीर पोस्ट की थी जिसमें लिखा हुआ था ‘QP अभी तो पार्टी शुरू हुई है.’ इसके साथ कंपनी ने कैप्शन डाला था, अपने एयरलाइन कोड ‘QP’ का ऐलान कर गौरव महसूस हो रहा है. न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, अकासा एअर जुलाई के आखिरी तक अपनी फ्लाइट चालू कर सकती है.