सरकार ने आज खाद्य तेल (Edible Oil) क्षेत्र से जुड़ी बड़ी कंपनियों के साथ बैठक की जिसमें खाने के तेल के दामों में कटौती के उपायों पर चर्चा हुई. सरकार की ओर से कंपनियों को तेल की कीमत घटाने को कहा गया और सभी कंपनियों ने इसके लिए हामी भरी है उम्मीद की जा रही हैं कि खाद्य तेल की कीमतें (Edible Oil price) 12 रुपये प्रति लीटर तक कम हो सकती है. बैठक खाद्य मंत्रालय (Department of Food and Public Distribution) की तरफ से बुलाई गई थी जिसमें खाद्य सचिव सुधांशु पांडेय (Sudhanshu Pandey) भी मौजूद रहे.

यह भी पढ़े: पंजाब CM भगवंत मान कल दूसरी बार बनेंगे दूल्हा, गुरप्रीत कौर से रचाएंगे शादी

20 प्रतिशत तक घट सकती है कीमतें

सरकार ने कंपन‍ियों को MRP में बदलाव करने का निर्देश दिया है जिसके बाद खाद्य तेल की कीमतों में 15-20 प्रतिशत तक की कमी देखने को मिल सकती है. जो कि करीब 20 रुपये प्रति लीटर तक हो सकती है. आज हुई बैठक में कई खाद्य तेल कंपनियां कीमतों को घटाने पर भी राजी हो गई हैं ऐसे में जल्द ही खाद्य तेल की कीमतों में कटौती का ऐलान हो सकता हैं.

यह भी पढ़े: नूपुर शर्मा की गर्दन मांगने वाला अजमेर दरगाह का मौलवी सलमान चिश्ती अरेस्ट

घरेलू बाजार में भी कम होंगे दाम

अंतरराष्ट्रीय बाजार में खाद्य तेल की कीमत घटने के बाद अब घरेलू बाजार में भी इसकी कीमतें घट सकती हैं. डिपार्टमेंट ऑफ फूड एंड पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन ने तेल कंपन‍ियों से घटाई गई कीमत को MRP में भी र‍िफ्लेक्‍ट करने के ल‍िए कहा है और कंपन‍ियों की तरफ से इसके लिए जल्द से जल्द कदम उठाने की बात कही गई है.

यह भी पढ़े: सीएम एकनाथ शिंदे का उद्धव ठाकरे पर पलटवार, बोले- ऑटो ने मर्सिडीज को पछाड़ा

आम आदमी तक कटौती का फायदा पहुंचाना है मकसद

प‍िछले द‍िनों अंतरराष्‍ट्रीय मार्केट में तेल की कीमतें कम हुई है. ऐसे में सरकार का मकसद जनता को इसका लाभ दिलाने का हैं. अगर तेल की कीमत 20 रुपये प्रत‍ि लीटर तक कम होती हैं तो आम आदमी को बड़ी राहत म‍िलेगी.

यह भी पढ़े: घरेलू LPG सिलेंडर 50 रुपये महंगा हुआ, यहां देखें ताजा दाम

कीमतों में गिरावट का कारण

प‍िछले कुछ समय से कुछ देशों ने खाने के तेल के न‍िर्यात पर रोक लगा रखी थी. इससे उनके यहां खाद्य तेल का बड़ा स्‍टॉक हो गया था. निर्यात पर लगी रोक हटाने पर यह तेल बाजार में आया तो कीमत में ग‍िरावट आई है. दूसरी तरफ सोयाबीन की फसल भी बाजार में आने वाली है, जिससे भी दाम कम किये गए हैं.