पंजाब के सीएम भगवंत मान (Bhagwant Mann) कल 7 जुलाई को चंडीगढ़ में अपने घर पर डॉ गुरप्रीत कौर (Gurpreet Kaur) के साथ एक करीबी निजी समारोह में शादी करेंगे. दिल्ली के मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे. सीएम मान का अपनी पिछली पत्नी इंदरप्रीत कौर से करीब 6 साल पहले तलाक हो गया था. उनके दो बच्चे हैं और दोनों अपनी मां के साथ यूएस में रहते हैं. 

भगवंत मान गुरप्रीत कौर से 7 जुलाई को शादी करने वाले हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गुरप्रीत कौर एक डॉक्टर हैं और बताया जा रहा है कि वह भगवंत मान की करीबी रिश्तेदार हैं. काफी लंबे समय से भगवंत मान और उनकी होने वाली पत्नी एक दूसरे को जानते हैं. 

यह भी पढ़ें: नूपुर शर्मा की गर्दन मांगने वाला अजमेर दरगाह का मौलवी सलमान चिश्ती अरेस्ट

भगवंत मान की शादी की तैयारियां मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास में किया गया है. गुरुवार को यह शादी बहुत ही लो प्रोफाइल में हो रही है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी अपने परिवार के साथ शादी में शामिल होने पहुंचेंगे.

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की पहली पत्नी का नाम इंदरप्रीत कौर है. हालांकि, ये कहा जाता है कि साल 2015 में भगवंत मान और उनकी पत्नी इंदरप्रीत कौर के बीच तलाक हो गया. तलाक के बाद इंदरप्रीत कौर यूएस चली थीं. दोनों बच्चे इंदरप्रीत कौर के साथ ही रहते हैं.

यह भी पढ़ें: सीएम एकनाथ शिंदे का उद्धव ठाकरे पर पलटवार, बोले- ऑटो ने मर्सिडीज को पछाड़ा

कॉमेडियन से पॉलिटिशियन बने भगवंत मान ने 2014 में पहली बार लोकसभा चुनाव जीता और संगरूर से सांसद बने. भगवंत मान ने 2019 में भी संगरूर से लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज की. इसके बाद 2022 में वो आम आदमी पार्टी की ओर से पंजाब में मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार बने. उनके नेतृत्व में पार्टी ने बड़ा बहुत हासिल किया. भगवंत मान ने 16 मार्च 2022 के पंजाब के सीएम के तौर पर शपथ ली.