Interest Free Loan: केंद्रीय कर्मचारियों को फेस्टिवल एडवांस यानी एडवांस लोन दिया जा रहा है. इस एडवांस लोन की अच्छी बात ये है कि, कर्मचारियों को इसके लिए ब्याज नहीं चुकाना (Interest Free Loan) होगा. सरकार ने इस योजना को स्पेशल फेस्टिवल एडवांस स्कीम का नाम दिया है. इसके तहत लाखों कर्मचारियों को 10 हजार रुपये का एडवांस मिलता है. लेकिन इस पैसे को उन्हें वापस चुकाना भी होता है. इस लोन के लिए कर्मचारियों को 31 मार्च तक का समय दिया गया है. यानी वह 31 मार्च तक इसे खर्च कर सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः Hindenburg Adani Impact: LIC को 50 दिन में 50 हजार करोड़ का घाटा!

सरकार क्यों चलाती है ऐसी योजना

हालांकि, इस योजना के पीछे सरकार का अपना कारण है. इसके जरिए सरकार बाजार में पैसों का सर्कुलेशन बढ़ाना चाहती है. इस वजह से सरकार सरकारी कर्मचारियों को कई तरह के एडवांस देती है. सरकार पहले भी ऐसी योजनाएं चला चुकी है. जिसके जरिए बाजार में पैसों के सर्कुलेशन को बढ़ाना होता है.

यह भी पढ़ेंः बैंक क्यों बढ़ा रही है Fixed Deposit पर Interest Rate

चलिए हम आपको इस स्पेशल फेस्टिवल एडवांस के बारे जरूरी बातें और शर्तों को बताते हैं.

फेस्टिवल एडवांस की शर्तें

कर्मचारियों को 10 रुपये का फेस्टिवल एडवांस कुछ शर्तों के साथ दी जाती है. ऐसा नहीं है कि ये एडवांस कैश दिया जाता है. वहीं, इस एडवांस को खर्च करने का निर्धारित समय होता है. अगर आपने इस एडवांस को खर्च नहीं किया तो ये आपको बाद में नहीं मिलेगा. कर्मचारियों को इस 10 हजार के एडवांस के लिए कोई ब्याज नहीं देना होगा. 10000 हजार रुपये को आप 1000 रुपये की 10 महीने की आसान क‍िस्‍तों में वापस कर सकते हैं. वहीं, इस एडवांस को उन्हें डिजिटल तरीके से खर्च करना होगा.कर्मचार‍ियों को द‍िया जा रहा यह पैसा एडवांस प्री लोडेड (Pre Loaded) होता है.कर्मचारियों के सैलरी अकाउंट में यह पैसा पहले से ही दर्ज होगा, उन्हें इसे सिर्फ खर्च करना है.