राजस्थान में अजमेर पुलिस ने निलंबित बीजेपी नेता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) के खिलाफ कथित रूप से भड़काऊ बयान देने के आरोप में कल रात अजमेर दरगाह के खादिम सलमान चिश्ती को गिरफ्तार किया.

अजमेर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने कहा, “हमें सूचना मिली थी कि दरगाह के खादिम सलमान चिश्ती द्वारा भ्रामक और आपत्तिजनक वीडियो डाला गया है जिसके बाद मामले में FIR दर्ज कर सलमान चिश्ती को उनके घर से पकड़ा है. उनसे पूछताछ जारी है. उन्होंने नूपुर शर्मा के संबंध पर कुछ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी.”

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र के अमरावती में उदयपुर जैसी घटना, केमिस्ट की गला रेतकर हत्या

विकास सांगवान ने कहा, “वीडियो में जैसा प्रतीत हो रहा है उससे लग रहा है कि उन्होंने कुछ नशा किया था. यह हिस्ट्रीशीटर भी रहे हैं और इनके खिलाफ 13 मामले भी दर्ज हैं.”

प्रसिद्ध सूफी दरगाह का जिक्र करते हुए उन्होंने वीडियो में कहा, “आपको सभी मुस्लिम देशों को जवाब देना होगा. मैं यह अजमेर, राजस्थान से कह रहा हूं और यह संदेश हुजूर ख्वाजा बाबा के दरबार का है.”

यह भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस ने मोहम्मद जुबैर के खिलाफ FIR में जोड़ी नई धाराएं, विदेश से चंदा जुटाने का आरोप

समाचार एजेंसी PTI ने बताया कि पुलिस अधिकारी दलवीर सिंह फौजदार ने कहा कि आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड है. अजमेर दरगाह दीवान के कार्यालय ज़ैनुल आबेदीन अली खान ने वीडियो की निंदा की है और कहा है कि यह दरगाह सांप्रदायिक सद्भाव का स्थान है. बयान में कहा गया है कि ‘खादीम’ के विचारों को दरगाह का सन्देश नहीं माना जाए. 

यह भी पढ़ें: नूपुर शर्मा को सुप्रीम कोर्ट की फटकार- आपने देश की सुरक्षा को खतरे में डाला

बता दें कि राजस्थान के उदयपुर में एक टेलर कन्हैया लाल तेली की हत्या के बाद राजस्थान में माहौल पहले से बिगड़ा हुआ है. कन्हैया लाल ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी कि नूपुर शर्मा के समर्थन में एक सोशल मीडिया पोस्ट डालने के बाद से उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं.