पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर मतगणना जारी है.पंजाब में इस बार के चुनाव में आम आदमी पार्टी इतिहास रचने जा रही है. पंजाब विधानसभा की सभी 117 सीटों को लेकर रुझान सामने आ गए हैं. रुझानों में आम आदमी पार्टी को बढ़त हासिल होने के बाद जश्न भी शुरू हो गया है. पंजाब में 117 सीटों में करीब 91 सीट आम के खाते में दिख रही है जबकि, कांग्रेस के खाते में 16 सीटे दिख रही है. वहीं, बीजेपी और अकाली दल की बात करें तो बीजेपी को 2 सीट और अकाली दल को 5 सीटों पर आगे चल रही है.
यह भी पढ़ें: पंजाब के पांच धुरंधर जो नहीं बचा सके अपनी सीट, जीत की दावेदारी फेल
आपको जानकारी के लिए बता दें कि पंजाब में सभी सीटों के रुझान आ गए हैं जिसमें आम आदमी पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. वहीं इन रुझानों पर पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा, ‘मैं जनता के फैसले को स्वीकारता हूं.’
उन्होंने जारी मतगणना के बीच ट्वीट कर कहा ‘मैं पूरी विनम्रता के साथ लोगों के फैसले को स्वीकार करता हूं. लोकतंत्र की जीत हुई है. पंजाबियों ने सांप्रदायिक और जातिगत रेखाओं से ऊपर उठकर और मतदान करके पंजाबियत की सच्ची भावना दिखाई है.
यह भी पढ़ें: Kunda Election result: रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की सीट पर कौन आगे?
प्रदेश में चुनाव के नतीजे आने के बाद आम आदमी पार्टी खूब जमकर जश्न मना रही है. वहीं इस बीच पार्टी नेता राघव चड्ढा ने कहा है कि पंजाब में आम आदमी पार्टी कांग्रेस की रिप्लेसमेंट बनने जा रही है. उन्होंने कहा कि भगवंत मान जल्द ही सीएम के रूप में शपथ लेंगे, पंजाब के लोगों ने आप को मौका देने का मन बना लिया है.
यह भी पढ़ें: कौन हैं राघव चड्ढा?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पंजाब में 117 विधानसभा सीटें हैं. पंजाब में सरकार बनाने के लिए पार्टियों के पास 59 या अधिक सीटों की संख्या होनी चाहिए. 117 सदस्यीय पंजाब विधानसभा में जादुई आंकड़ा 59 सीटों का है. राज्य में 2017 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने 77 सीटें जीतकर पूर्ण बहुमत हासिल किया और 10 साल से सत्ता में रही शिअद-बीजेपी सरकार को बाहर कर दिया.
यह भी पढ़ें: यूपी में योगी की जीत पर भड़का पाकिस्तान, जानें क्या कह रहे लोग