पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 (Punjab Assembly Election 2022) में आम आदमी पार्टी (AAP) ने बाजी मार ली है. आम आदमी पार्टी यहां प्रचंड बहुमत से जीत हासिल करने जा रही है. पंजाब में 117 सीटों में करीब 91 सीट आम के खाते में दिख रही है जबकि, कांग्रेस के खाते में 17 सीटे दिख रही है. वहीं, बीजेपी और अकाली दल की बात करें तो बीजेपी को 2 सीट और अकाली दल को 5 सीटों पर आगे चल रही है.

पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को जो राज्य में एक नई पार्टी के तौर पर है जनता ने उन्हें मौका दिया है. जबकि, बीजेपी, कांग्रेस, अकाली दल जैसे धुरंधर पार्टियों के नेताओं को मुंह की खानी पड़ी है.

यह भी पढ़ेंः Mahasi Election result: बीजेपी के सुरेश्वर सिंह की बंपर जीत, भदौरिया परिवार छठी बार विधानसभा पहुंचा

वहीं, अगर हम पंजाब के पांच धुरंधर जिसमें अमरिंदर सिंह, सुखविंदर सिंह बादल, नवजोत सिंह सिद्धू, चरणजीत सिंह चन्नी और बिक्रम सिंह मजीठिया का नाम भी शामिल हैं.

अमरिंदर सिंह जो कांग्रेस से अलग होकर पंजाब लोक कांग्रेस पार्टी बनाई थी और बीजेपी के साथ गठबंध किया था. लेकिन बीजेपी और पंजाब लोक कांग्रेस दोनों मिलकर भी कुछ बड़ा नहीं कर पाई है. पंजाब लोक कांग्रेस पार्टी का यहां खाता भी नहीं यहां नहीं खुल पाई है जबकि, खुद अमरिंदर सिंह भी अपनी सीट बचाने में कामयाब नहीं दिख रहे हैं. अमरिंदर सिंह पटियाला सीट से चुनाव लड़ रहे हैं लेकिन इस सीट पर आप के अजित पाल सिंह कोहली जीत की ओर बढ़ रहे हैं. जबकि अमिरंद सिंह की हार अब तय है.

यह भी पढ़ेंः पंजाब में कांग्रेस की हार पर KRK का ट्वीट- हार का कारण हैं Sidhu

अकाली दल जो बीएसपी के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रही है. अकाली दल और बीएसपी मिलकर 4 सीट पंजाब में जीतती हुई नजर आ रही है. उनकी स्थिति बीजेपी से ज्यादा अच्छी दिख रही है. लेकिन अकाली दल के प्रमुख सुखविंदर सिंह बादल की बात करें तो वह अपनी सीट बचाने में कामयाब होते नहीं दिख रहे हैं. सुखविंदर सिंह बादल आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार जगदीप कंबोज से 21 हजार वोटों से पीछे हैं.

वहीं, कांग्रेस पंजाब में दूसरी पार्टी है जिन्हें ज्यादा सीट मिल रही है. लेकिन कांग्रेस के बड़े नेताओं की हालत बहुत खराब है. नवजोत सिंह सिद्धू की बात करें तो वह अमृतसर पूर्व सीट से मैदान में हैं लेकिन वह आम आदमी पार्टी के जीवन ज्योत कौर से पीछे चल रहे हैं. वहीं, शिरोमणी अकाली दल के बड़े नेता बिक्रम सिंह मजीठिया भी इसी सीट पर किस्मत आजमां रहे हैं. माना जा रहा था कि सिद्धू और मजीठिया के बीच टक्कर होगी लेकिन यहां आप के जीवन ज्योत इस सीट को दोनों के हाथ से छीनते हुए दिख रहे हैं.

कांग्रेस के एक और धुरंधर चरणजीत सिंह चन्नी जो पंजाब की कमान संभाल रहे हैं. उनकी हालत भी अच्छी नहीं है. चन्नी दो सीट भदौड़ और चमकौर साहिब से मैदान में हैं और दोनों ही सीटों से चुनाव हारते हुए दिख रहे हैं. भदौड़ में आप के लव सिंह आगे चल रहे हैं. जबकि चमकौर सीट पर चन्नी के खिलाफ आप के चरणजीत सिंह आगे चल रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः UP Election Results 2022: बड़े-बड़े नामों की जमानत हो रही है जब्त, देखें कौन आगे, कौन पीछे?