PM Modi Mother Passed Away: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मां हीराबेन मोदी (Heeraben Modi) का निधन हो गया है. उन्होंने सुबह 3.30 पर अंतिम सांस ली. उनका अहमदाबाद के यूएन मेहता हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था. मां हीराबेन को मंगलवार की शाम को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने मां हीराबेन को ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी. 

यह भी पढ़ें:  कौन थीं हीराबेन मोदी?

पीएम मोदी ने मां के निधन पर ट्वीट कर लिखा, ‘शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम… मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है. मैं जब उनसे 100वें जन्मदिन पर मिला तो उन्होंने एक बात कही थी, जो हमेशा याद रहती है कि ‘बुद्धि से काम लो, पवित्रता से जियो’ यानि काम करो बुद्धि से और जीवन जियो शुद्धि से.’

अक्सर प्रधानमंत्री मोदी अपनी मां के साथ अपने रिश्ते के बारे में बात करते थे. पीएम मोदी बुधवार को दोपहर में दिल्ली से अहमदाबाद पहुंचे थे और यहां हॉस्पिटल में मां से मुलाकात की थी. वह एक घंटे से ज्यादा वक्त तक हॉस्पिटल में रुके थे. 

यह भी पढ़ें: CBSE Date Sheet 2023: सीबीएसई ने जारी की 10वीं-12वीं एग्जाम की डेटशीट, देखें पूरा शेड्यूल

मंगलवार शाम को हीराबेन मोदी को अस्पताल में एडमिट कराया था. पीएम की मां हीराबेन को मंगलवार को अचानक से सांस लेने में परेशानी होने लगी और उनको कफ की शिकायत भी थी .इसके बाद उनको अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल के कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर में एडमिट कराया गया. वहां पर डॉक्टरों ने हीराबेन का एमआरआई और सीटी स्कैन किया. गुरुवार को हॉस्पिटल ने जानकारी थी कि उनकी तबीयत में सुधार है. लेकिन शुक्रवार सुबह उनका निधन हो गया.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हीराबेन मोदी गांधीनगर शहर के पास रायसन गांव में पीएम मोदी के छोटे भाई पंकज मोदी के साथ रहती थीं.उन्हें हीरा बा भी कहा जाता था. जब पीएम मोदी गुजरात के दौरे पर आते थे तो रायसन जाकर अपनी मां से मिलते थे.