नुपूर शर्मा (Nupur Sharma) द्वारा पैगंबर मोहम्मद (Prophet Muhammad) पर की गई टिप्पणी से पूरे देश में कोहराम मचा है. हाल ही में उदयपुर की घटना सामने आयी थी जिसमें नुपूर शर्मा का समर्थन कर सोशल मीडिया पोस्ट डालने पर एक दर्जी की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई. वहीं, सुप्रीम कोर्ट ने नुपूर शर्मा के बयान को लेकर फटकार भी लगाई है. देश में हो रही घटनाओं को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने नुपूर शर्मा को जिम्मेदार ठहराया है. इसके अलावा नुपूर शर्मा के बयान को लेकर हंगामा मचने के बाद बीजेपी ने उन्हें निलंबित भी कर दिया है.

यह भी पढेंः नूपुर शर्मा ने पैगंबर मोहम्मद के बारे में क्या कहा था?

आपको बता दें नुपूर शर्मा एक शिक्षित परिवार से हैं और उन्होंने खुद भी उच्च शिक्षा ग्रहण की है. वह पेशे से एक वकील भी हैं. चलिए हम आपको बताते हैं नुपूर शर्मा कितनी पढ़ी लिखी हैं

यह भी पढ़ेंः कौन हैं जस्टिस सूर्यकांत?

नुपूर शर्मा का जन्म 23 अप्रैल 1985 में दिल्ली में एक शिक्षित परिार में हुआ था. उनके पिता का नाम डॉ विनय शर्मा है. नुपुर शर्मा ने अपनी प्राइमरी शिक्षा दिल्ली पब्लिक स्कूल से प्राप्त की है. स्कूली पढ़ाई पूरी होने के बाद उन्होंने ग्रेजुएशन के लिए दिल्ली यूनिवर्सिटी के हिंदू कॉलेज में दाखिला ले लिया और एलएलबी की डिग्री हासिल की. इसके बाद वह लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से एलएलएम की डिग्री प्राप्त की.

यह भी पढ़ेंः कौन हैं जस्टिस जेबी पारदीवाला?

कॉलेज के दिनों से ही वह राजनीति में सक्रिय थीं. 2008 में उन्हें संघ परिवार के स्टूडेंट विंग अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के रूप में चुना गया. वहीं, साल 2015 में दिल्ली विधानसभा चुनाव में वह अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चुनाव भी लड़ चुकी हैं. लेकिन हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद उन्हें बीजेपी के दिल्ली यूनिट में प्रवक्ता नियुक्त किया गया.