बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू नेता नीतीश कुमार जब बीजेपी से नाता तोड़ रहे थे. तब एक ही बात लगातार कही जा रही थी कि, नीतीश कुमार प्रधानमंत्री के उम्मीदवार बनेंगे. हालांकि, नीतीश कुमार ने इसे खारिज किया था. लेकिन अब उनकी पार्टी के कदम कुछ ऐसे ही कह रहे हैं कि, पार्टी नीतीश कुमार को प्रोजेक्ट करने के लिए तैयार है. साल 2024 के आम चुनाव की तैयारी शुरू हो चुकी है. पटना में लगे नीतीश कुमार के पोस्टर कुछ यही बयां कर रही है. इन पोस्टरों में साफ-साफ 2024 की तैयारी का झलक है.

यह भी पढ़ेंः सोशल एक्टिविस्ट मैरी रॉय का 89 वर्ष की उम्र में निधन, फैमिली ने दी जानकारी

पटना में जो नीतीश कुमार की पोस्टर लगी है उसमें लिखी लाइनें काफी कुछ इशारा कर रही है. इन पोस्टरों में 2024 के चुनाव की झलक दिख रही है. पोस्टर जो लगाए गए हैं. उनमें दो लाइनें काफी अहम है.

जेडीयू कार्यालय के बाहर लगे कई पोस्टरों में अलग-अलग बात लिखी गई है. एक में लिखा है- आश्वासन नहीं सुशासन, एक पोस्टर में लिखा है- जुमला नहीं, हकीकत. वहीं, एक पोस्टर में लिखा है- प्रदेश में दिखा, देश में दिखेगा.

यह भी पढ़ेंः LPG गैस लगातार चौथे महीने हो गया है सस्ता, जानें आपके शहर में क्या है रेट

ये पोस्टर साफ तौर पर 2024 की ओर इशारा कर रही है. बिहार में जब भी विकास की बात होती है तो नीतीश कुमार बिहार में किये गए कामों की गिनती करवाते हैं.

यह भी पढ़ेंः कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव 17 अक्टूबर को, मतगणना 19 अक्टूबर को होगी

नीतीश कुमार ने जब बीजेपी का साथ छोड़ा था तब बीजेपी द्वारा लगातार कहा जा रहा था कि, नीतीश कुमार ने केवल पीएम पद के लिए ऐसा किया है.

हालांकि, पीएम पद के उम्मीदवार के तौर पर अब तक कई बातें साफ नहीं हुआ है. हाल ही में तेलंगाना के सीएम केसीआर के साथ मुलाकात की. नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की तो यही बात सामने आई कि अभी कुछ तय नहीं हुआ है. इस बीच नीतीश कुमार के नाम की सहमति पर पूछे गए सवाल को भी केसीआर टाल गए.