भारतीय जनता पार्टी (BJP) के केंद्रीय संसदीय बोर्ड का गठन करते हुए उसमें बीएस येदियुरप्पा, सर्बानंद सोनोवाल, के लक्ष्मण को शामिल किया गया. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता वाले बोर्ड में PM नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी होंगे. 

यह भी पढ़ें: कौन हैं बिलकिस बानो? 2002 गुजरात दंगों के दौरान उनके साथ क्या हुआ था

इस नए बोर्ड से मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को बाहर किया गया. दोनों ही नेताओं को बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति से भी बाहर कर दिया गया है.

BJP ने साथ ही पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) के सदस्यों की लिस्ट भी जारी की है. समिति में महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को शामिल किया गया है.

नए संसदीय बोर्ड के सदस्य

जगत प्रकाश नड्डा (अध्यक्ष)

नरेंद्र मोदी

राजनाथ सिंह

अमित शाह

बीएस येदियुरप्पा

सर्बानंद सोनोवाल

के लक्ष्मण

इकबाल सिंह

लालपुरा सुधा यादव

बीएल संतोष (सचिव)

यह भी पढ़ें: जम्मू: एक ही परिवार के छह लोगों के शव मिलने से हड़कंप, जानें पूरा मामला

केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) के सदस्य

जगत प्रकाश नड्डा (अध्यक्ष)

नरेंद्र मोदी

राजनाथ सिंह

अमित शाह

बीएस येदियुरप्पा 

सर्बानंद सोनोवाल

के लक्ष्मण

इकबाल सिंह लालपुरा

सुधा यादव

सत्यनारायण जटिया

भूपेंद्र यादव

देवेंद्र फडणवीस

बीएल संतोष (सचिव)

वी श्रीनिवास (पदेन)

यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में बड़ी जिम्मेदारी मिलने के तुरंत बाद गुलाम नबी आजाद ने दिया इस्तीफा

नितिन गडकरी का पार्टी के संसदीय बोर्ड और चुनाव समिति से बाहर होना एक बड़ा बदलाव है. गडकरी, मोदी सरकार में सबसे वरिष्ठ मंत्रियों में से एक हैं और पार्टी के पूर्व राष्ट्रिय अध्यक्ष भी हैं. पूर्व बीजेपी अध्‍यक्ष राजनाथ सिंह ने संसदीय बोर्ड में फिर से जगह बनाई है.

असम के पूर्व मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल को संसदीय बोर्ड के साथ-साथ केंद्रीय चुनाव समिति में भी जगह दी गई है. सोनोवाल असम में बीजेपी के फिर से चुनाव जीतने के बाद हिमंत बिस्वा सरमा के लिए रास्ता बनाने के लिए सहमत हुए थे.

देवेंद्र फडणवीस को भी चुनाव समिति में शामिल किया गया है. फडणवीस का शिवसेना के बागी एकनाथ शिंदे के साथ महाराष्ट्र में बीजेपी की सरकार में वापसी के लिए बड़ा श्रेय दिया जाता है. साथ ही महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री का पद छोड़ने के लिए भी उनको ये इनाम मिला है.