भारत के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के दिन यानी 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस (National Unity Day) भी मनाया जाता है. देश को आजादी मिलने के बाद सरदार वल्लभ भाई पटेल ने पूरे राष्ट्र को एकता के सूत्र में पिरोने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. इसीलिए लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती को भारत में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई जाती है. राष्ट्रीय एकता दिवस पर अपनों को भेजें ये संदेश

यह भी पढ़ें: National Unity Day 2022: सरदार वल्लभभाई पटेल के बारे में जानें 10 खास बातें

* भारत की एकता और अखंडता के प्रतिक ‘भारत रत्न’ लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल जी को समर्पित राष्ट्रीय एकता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.

कृतज्ञ राष्ट्र की स्मृतियों में सरदार साहब का देश के प्रति योगदान सदैव अमर रहेगा, आने वाली पीढ़ियां उनसे प्रेरणा लेती रहेंगी.

वो अकेले चले थे जानिब ए मंजिल

देश एक होता गया और भारत बनता गया

यह भी पढ़ें: Rajasthan: कितनी ऊंची है नाथद्वारा में बनी शिव प्रतिमा? जानें Statue of Belief की खास बातें

राष्ट्रीय एकता के बेजोड़ शिल्पकार, एक भारत श्रेष्ठ भारत के प्रणेता,स्वतंत्र भारत के प्रथम उपप्रधानमंत्री, सरदार वल्लभभाई पटेल जी को उनकी जयंती पर नमन तथा देशवासियों को राष्ट्रीय एकता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. 

565 रियासतों में बिखरे भारत को एक सूत्र में पिरोने वाले,आधुनिक भारत के असली शिल्पकार, लौहपुरूष भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर शत-शत नमन. 

* सरदार पटेल के लौह इरादों के आगे कुछ भी असंभव नहीं था. उन्होंने अपने दृढ़ नेतृत्व से अलग-अलग रियासतों में बंटे भारत को एकता के सूत्र में पिरोया.

राष्ट्रहित के संकल्प से पूरा जीवन देश के लिए जीने वाले सरदार पटेल की जयंती पर उनके चरणों में नमन व सभी को राष्ट्रीय एकता दिवस की बधाई.

यह भी पढ़ें: क्या है राष्ट्रीय एकता दिवस? जानें इसके बारे में सबकुछ

* ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ की हार्दिक शुभकामनाएं!

‘लौह पुरुष’ सरदार वल्लभ भाई पटेल द्वारा राष्ट्रीय एकीकरण के महान कार्य को स्मरण करने का आज दिवस है.

आइए, शांति व सौहार्द, प्रेम एवं बंधुत्व की भावना के साथ रहते हुए राष्ट्र की उन्नति हेतु संकल्पित हों.

प्रखर राष्ट्रभक्त, मां भारती के महान सपूत ‘अखंड भारत’ के युगद्रष्टा, देश के प्रथम गृह मंत्री, लौह पुरुष, ‘भारत रत्न’ सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर उन्हें कोटि कोटि नमन.

यह भी पढ़ें: स्टैच्यू ऑफ यूनिटी बनाने में कितना खर्चा आया था? जानें इसकी ऊंचाई समेत अन्य खास बातें

आपको बता दें, सरदार वल्लभभाई पटेल ने भारत के स्वतंत्रता आंदोलन में और 560 रियासतों से भारत के एकीकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. वह स्वतंत्र भारत के पहले उप प्रधान मंत्री और गृह मंत्री थे. पटेल के राष्ट्र को एकजुट करने के प्रयासों को स्वीकार करने के लिए राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जाता है.