समाजवादी पार्टी (SP) के संस्थापक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का 10 अक्टूबर को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव भी ये खबर पाकर काफी भावुक हो गए. राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद ने समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव को पुष्पांजलि अर्पित की और उनके लिए एक भावुक ट्वीट भी किया. बता दें कि दोनों नेता ना सिर्फ अपने-अपने राज्य के मुख्यमंत्री रहे हैं, खुद की पार्टी बनाई है, अच्छे दोस्त हैं बल्कि दोनों रिश्तेदार भी हैं.

यह भी पढ़ें: राजनीति में आने से पहले शिक्षक थे मुलायम सिंह यादव, जानें कितना पढ़े-लिखे थे

लालू प्रसाद और मुलायम सिंह समधी हैं

RJD अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की सबसे छोटी बेटी राजलक्ष्मी की शादी दिवंगत मुलायम सिंह यादव के पोते तेज प्रताप यादव से हुई है. तेज प्रताप यादव, रणवीर सिंह यादव के बेटे हैं और रणवीर मुलायम के बड़े भाई रतन सिंह यादव के बेटे हैं. इस तरह मुलायम और लालू एक दूसरे के समधी हैं. 

यह भी पढ़ें: मुलायम सिंह यादव के 5 बड़े विवादित बयान, रेप पर बोले थे- लड़के हैं गलती हो जाती है

लालू और मुलायम में कई समानताएं

सबसे पहले तो दोनों यादव हैं और इनका/इनके परिवार का यूपी-बिहार के एक बड़े वोट बैंक पर प्रभाव है. दोनों ने छात्र नेता के रूप में राजीनति की शुरुआत की. दोनों राजनीति में कदम रखने वाले परिवार के पहले सदस्य थे. दोनों अपने-अपने राज्य के मुख्यमंत्री रह चुके हैं और दोनों केंद्र सरकार में मंत्री पद संभाल चुके हैं. लालू मनमोहन सरकार में रेल मंत्री रहे थे और मुलायम सिंह देवगौड़ा और गुजराल सरकार में रक्षा मंत्री.

यह भी पढ़ें: Rajkiya shok in UP: क्या होता है राजकीय शोक? जानें इसमें क्या-क्या होता है

इसके साथ ही दोनों एक बड़ी राजनीतिक पार्टी के संस्थापक हैं. मुलायम सिंह ने समाजवादी पार्टी तो लालू प्रसाद ने राष्ट्रीय जनता दल का गठन किया. दोनों ही अपने परिवार के मुखिया के रूप में उभरे और परिवार के कई लोगों ने राजनीति में एंट्री की. जहां मुलायम के बेटे अखिलेश मुख्यमंत्री की कुर्सी तक पहुंचे, वहीं लालू की पत्नी राबड़ी देवी भी मुख्यमंत्री बनीं. दोनों ही परिवारों में कई सांसद और विधायक भी हैं. दोनों ही नेता पूर्व पीएम चंद्रशेखर, समाजवादी नेता राममनोहर लोहिया और जयप्रकाश नारायण को अपना आदर्श मानते हैं.