Rajkiya Shok Meaning: उत्तर प्रदेश राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के सम्मान में तीन दिन के राजकीय शोक (Rajkiya Shok) की घोषणा की है. इसके साथ ही सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान (Rajkiya Samman) के साथ किया जाएगा. आपको बता दें कि जब भी किसी बड़े राजनेता या शख्सियत का निधन होता है, तो सरकार की तरफ से राजकीय शोक का ऐलान किया जाता है. तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि राष्ट्रीय शोक और राजकीय अंत्येष्टि (Rajkiya Antyesthi) का आशय क्या है?

यह भी पढ़ें: Rajkiya shok in UP: मुलायम सिंह यादव के निधन पर यूपी में 3 दिन के राजकीय शोक

बता दें कि जब भी कोई बड़ी हस्ती या शख्सियत का निधन होता है, तो उसके लिए राजकीय शोक की घोषणा की जाती है. ऐसे में उस हस्ती का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाता है. राजकीय अंतिम संस्कार के तहत उस हस्ती के पार्थिव शरीर वाले ताबूत को तिरंगे में लपेटा जाता है. इसके साथ ही राजकीय शोक में ‘भारतीय ध्वज संहिता’ के मुताबिक राष्ट्र ध्वज तिरंगा को आधा झुकाने का रिवाज है. लेकिन इससे पहले मातृभूमि के सम्मान में इसे मस्तूल के शीर्ष पर उठाया जाता है और फिर नीचे कर दिया जाता है. इसके अलावा अंतिम संस्कार के वक्त गन सैल्यूट भी दिया जाता है.

यह भी पढ़ें: Mulayam Singh Yadav family: मुलायम सिंह यादव कितने भाई हैं? पूरे परिवार के बारे में जानें

आज से कुछ साल पहले जाएं, तो यह राजकीय शोक की घोषणा सिर्फ प्रधानमंत्रियों, राज्य के मुख्यमंत्रियों और केंद्रीय मंत्रियों के निधन पर ही देखने को मिलती थी. लेकिन समय के साथ इस व्यवस्था में परिवर्तन करते हुए, इसे हर उस हस्ती को दिया जाता है, जिन्होंने राष्ट्र को गौरवान्वित करने का काम किया है. उनके राष्ट्र समर्पित योगदान को देखते हुए यह फैसला राज्य सरकार की तरफ से लिया जाता है. वर्तमान में राजनीति, विज्ञान, साहित्य, कला, कानून जैसे क्षेत्रों में बड़ा योगदान देने वाली शख्सियतों को यह सम्मान देने की परंपरा है.