गर्मी का आलम कुछ यूं है कि आसमान से मानों आग
बरस रही है. जिसके चलते आम आदमी से लेकर पशु पक्षी तक सभी बेहाल हैं. वहीं सभी
मॉनसून का इंतजार कर रहे हैं कि कब बारिश हो और इस भीषण गर्मी से निजात मिल सके.
तो आपको बता दें ये खुशखबरी आपको जल्द ही मिलने के आसार नजर आने लगे हैं. माना जा
रहा है कि देश के पांच राज्यों में जल्द ही मॉनसून की एंट्री होने वाली है. जिनमें
से आपको बता दें अरुणाचल प्रदेश, मेघालय और असम में तो भारी बारिश की भविष्यवाणी
भी की जा रही है. इसके अलावा आपको बता दे महाराष्ट्र और गोवा के कुछ हिस्सों में
तो बारिश ने ओपनिंग भी कर दी है. अगर आप इस भीषण गर्मी से निजात पाना चाहते हैं और
वैकेशन टाइम को मॉनसून के साथ, अच्छी सी जगह पर इन्जॉय करना चाहते हैं. तो हम आपको
बताएंगे कि आप इन राज्यों में कौन कौन सी जगह पर जाकर मॉनसून के साथ इन्जॉय कर अपने
लम्हों को बेहद खास बना सकते हैं.

यह भी पढ़ें:देश के इन राज्यों में अगले 3 दिन तक होगी बारिश, गर्मी से मिलेगी राहत

महाराष्ट्र

अगर आप इस मॉनसून पर महाराष्ट्र जाना चाह रहे हैं तो आप महाबलेश्वर जरूर जाएं. इस जगह पर पहुंचकर यहां कि खूबसूरत पहाड़ियों, झरनों और हरियाली को देखकर आपको लगेगा कि यही प्रकृति की गोद है और आप यहां पर लेटे रहें. वहीं इसके अलावा आप पंचगनी की ट्रिप भी प्लैन कर सकते हैं. और वहीं आपमें अगर समंदर का नजारा देखने की इच्छा हो तो आप रत्नागिरी का चयन कर सकते हैं. यह समुद्र से घिरा हुआ है.और मॉनसून के दौरान यहां का ऩजारा बहुत ही खूबसूरत हो जाता है.

यह भी पढ़ें:देश के इन हिस्सों में अभी-भी लू से राहत नहीं, जानें अपने क्षेत्र का हाल

मेघालय

प्रकृति का एक अद्भुत स्वरूप के दर्शन करने हों तो आपको शिलांग जाना चाहिए जो कि मेघालय की राजधानी भी है. शिलांग को “बादल का निवास” भी कहते हैं. मॉनसून के दौरान यहां की घटा और छटा दोनो में एक अलग आकर्षण रहता है. इसके अलावा आप चेरापूंजी का भी चयन कर सकते हैं जहां पर अधिकतम बारिश होने का विश्व रिकॉर्ड है. इनके अलावा आप तुरा, जोवाई, डॉकी जैसे खूबसूरत हिल्स का नजारा देखने के लिए भी यहां पर आ सकते हैं. और हां यहां आने के बाद आपका मन वापस घर लौटने का होगा ही नहीं.

यह भी पढ़ें:थाईलैंड घूमने को हो जाओ तैयार, सिर्फ इतना खर्च पर IRCTC दे रही है ये सुविधा

गोवा

अगर आप इस मॉनसून को अपनों के साथ गोवा में एंजॉय
करने की सोच रहे हैं. तो बिल्कुल सही है यहां पर बहुत सारे शानदार बीच मौजूद हैं.
जहां पर मॉनसून के साथ आप का एंजॉयमेंट लेवल और भी ज्यादा बढ़ जाएगा. गोवा में आप पालोलेम
बीच, बागा बीच, दुधसागर वॉटरफॉल, अगुआडा किला,
मंगेशी
मंदिर, नेवेल एविएशन म्यूजियम, टीटो नाईटक्लब, मार्टिन कॉर्नर,
अंजुना
बीच जैसी जगहों पर जाकर खूब एंजॉय कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें:गोवा में सिर्फ बीच ही नहीं, बल्कि मिलता है हिल स्टेशन का भी मजा

असम

मॉनसून के साथ असम में घूमना एक अलग ही रोमांच पैदा करतै है. आप यहां पर काजीरंगा नेशनल पार्क घूम सकते हैं जो कि एक सींघ वाले गेंडे के लिए प्रसिद्ध है, और जो भारत के असम राज्य के गोलाघाट और नागांव जिले में स्थित एक बहुत ही मशहूर नेशनल पार्क है. इसके अलावा माजुली ब्रह्मपुत्र नदी में एक प्राचीन और प्रदूषण मुक्त मीठे पानी का द्वीप है यहां पर पहुंच कर भी आप प्रकृति की सुंदरता का अद्भुत नजारा देख सकते हैं.

यह भी पढ़ें:Monsoon Update: मौसम विभाग ने बताया कब मिलेगी भीषण गर्मी से राहत

अरुणाचल प्रदेश

वैसे तो आपको बता दें अरुणाचल प्रदेश खुद अपने
आप में बहुत ही खूबसूरत प्रदेशों में से एक है. लेकिन बात जब मॉनसून की हो तब तो
इसकी खूबसूरती कई गुना तक बढ़ जाती है. अगर आप प्रकृति की सुंदरता को पास से देखना
चाहते हैं. तो आपको अरुणाचल प्रदेश घूमने जरूर जाना चाहिए. यहां घूमने के दौरान आप
यहां के मुख्य पर्यटक स्थल तवांग जरूर पहुंचें, जहां की बर्फीली चोटियां आपका दिल
जीत लेंगी. यहां की आलीशान झीलें और झरने देखकर, तो यही लगेगा कि बस यहीं के होकर
रह जाएं. यहां की जीरो वैली प्रदेश के मुख्य आकर्षण बिंदुओं में से एक है और यहां
घूम कर आपको जन्नत जैसा एहसास होगा.

यह भी पढ़ें:Monsoon Update: IMD ने बताया किन राज्यों को मिलगी राहत, कहां चलेगी लू