वैकेशन का टाइम चल रहा है लोग अपनी फैमिली
के साथ देश के अलग अलग राज्यों में घूमने वाली जगह जाना पसंद कर रहे हैं. वहीं कुछ
लोग ऐसे हैं जो विदेश घूमने जाना चाहते हैं. वहीं आईआरसीटीसी (IRCTC) समय-समय पर पर्यटकों
की पसंद और जरूरतों का ख्याल करते हुए स्पेशल पैकेज भी लांच करता रहता है. इसी
कड़ी में आईआरसीटीसी इस बार अपने पर्यटकों के लिए थाईलैंड का विदेश टूर आयोजित कर
रहा है. बता दें कि 5 दिन 6 रात का यह थाईलैंड टूर 23 जुलाई, 2022 से 28, जुलाई तक IRCTC क्षेत्रीय
कार्यालय, लखनऊ
द्वारा संचालित किया जाएगा.

यह भी पढ़ें:गोवा में सिर्फ बीच ही नहीं, बल्कि मिलता है हिल स्टेशन का भी मजा

पैकेज में इन जगहों का कराया जाएगा भ्रमण

जब भी बात पैकेज की होती है. तो लोगों के मन में
सबसे पहला प्रश्न आता है कि उन्हें उस पैकेज में कहां कहां घुमाया जाएगा. आपको बता
दे कि इस पैकेज में  पटाया में
अलकजार शो, कोरल
आईलैण्ड एव नांग नूच ट्रापिकल गार्डन, बैंकॉक में जेम्स गैलरी, बैंकॉक का हाफ डे सिटी टूर, चाओ प्राया क्रूज,
सफारी वर्ल्ड तथा मरीन पार्क आदि का भ्रमण कराया जाएगा. वहां पहुंचने
एवं वापसी के लिए आईआरसीटीसी द्वारा इस टूर पैकेज के यात्रियों के लिए लखनऊ से
फ्लाइट द्वारा बैंकॉक (थाईलैंड ) वाया कोलकाता एवं वापसी की यात्रा बैंकॉक
(थाईलैंड ) से लखनऊ वाया दिल्ली का इंतजाम किया है.

यह भी पढ़ें:शिमला-मनाली भूल जाइए, हिमाचल की इन छिपी हुई जगहों पर लीजिए बर्फबारी का मजा

टूर पैकेज का रेट और मिलने वाली सुविधाएं

किसी भी टूर पैकेज का एक अहम सवाल होता है उसकी
फीस और मिलने वाली सुविधाएं. लोग इस बारे में विचार करने के बाद ही पैकेज लेने का
निर्णय लेते हैं तो आईआरसीटीसी ने पैकेज रेट और सुविधाओं को भी साफ साफ बताया है. इस
हवाई यात्रा पैकेज में जाने/आने की हवाई यात्रा, वीजा फीस,
तीन
सितारा होटलों में ठहरने की व्यवस्था एवं खाने हेतु भारतीय खाने की व्यवस्था
(ब्रेकफास्ट,लन्च एवं डिनर) आईआरसीटीसी द्वारा की जाएगी. इस
पैकेज की कीमत दो/ तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज की कीमत 59,700
रुपये प्रति व्यक्ति रहेगी. वहीं, एक व्यक्ति के लिए पैकेज का किराया 69,850
रखा गया है.

यह भी पढ़ें:इन गर्मियों में घूम आएं ये 5 जगहें, दिल्ली से सिर्फ 5 घंटे दूर

सीट बुकिंग के समय लगने वाले आवश्यक दस्तावेज

प्रवेश की तारीख से 6 महीने के लिए वैध
पासपोर्ट होना चाहिए. छह महीने का बैंक स्टेटमेंट (मूल होना चाहिए या बैंक द्वारा
प्रमाणित होना चाहिए). आवेदक की दो फोटो (3 महीने से अधिक पुरानी नहीं) , बैक साइड पर आवेदक के हस्ताक्षर होने
चाहिए.

यह भी पढ़ें:भारत की एकमात्र ऐसी रहस्यमयी झील, जो हर साल कई लोगों को निगल लेती है!

इस बारे में आईआरसीटीसी उत्तरी क्षेत्र के
मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि उक्त यात्रा की बुकिंग लखनऊ
स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय एवं आईआरसीटीसी की आधिकारिक बेवसाइट irctctourism.com से ऑनलाइन कराई
जा सकती है.

यह भी पढ़ें:एक ऐसा आइलैंड जहां के लोग नहीं देख पाते रंग, सिर्फ ब्लैक एंड वाइट दिखता है!