जैसे ही आप गोवा का नाम सुनते होंगे, तो मन में सबसे पहले बीच आता होगा. गोवा न केवल बीचेस के लिए जाना जाता है, बल्कि ये जगह अपने खूबसूरत और अनोखे टूरिस्ट प्लेसेस के लिए भी मशहूर है. गोवा भारतीय पर्यटकों के लिए सबसे अच्छे हॉलिडे डेस्टिनेशन में से एक बन गया है. लेकिन गोवा यही तक सीमित नहीं है, बल्कि इसके आसपास ऐसे कई हिल स्टेशन भी हैं, जो इस जगह को बीचेस लवर्स के साथ-साथ पहाड़ों पर घूमने वालों के बीच भी पसंदीदा बनाते हैं. तो चलिए जानते हैं इनके बारे में.

महाबलेश्वर

गोवा के पास होने की वजह से आप इस हिल स्टेशन पर घूमने का ऑप्शन चुन सकते हैं. यहां के पहाड़ी ढलानों पर आपको खूबसूरत स्ट्रॉबेरी के बागान देखने को मिलेंगे. सड़क, रेल और हवाई मार्गों से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ यह हिल स्टेशन गोवा घूमने वालों को बेहद आकर्षित करता है.

यह भी पढ़ें: अगर आप भी बना रहे हैं कसोल घूमने का प्लान, तो इन 5 जगहों पर जरूर जाएं

अगुम्बे

दक्षिण के चेरापूंजी के रूप में भी मशहूर ये जगह, आपको अपने शानदार नजारों से मंत्रमुग्ध कर देगी. यहां आप कई चीजें एक साथ देख सकते हैं. यह अपने प्राकृतिक खूबसूरती के लिए काफी मशहूर है. आप यहां डस्क पॉइंट, बरकाना फॉल्स, अगुम्बे सनसेट पॉइंट, जोगीगुंडी फॉल्स जैसी कई जगहें देख सकते हैं.

यह भी पढ़ें: हवाई जहाज का रंग क्यों होता है सफेद? हैरान करने वाली है वजह, यहां जानें

चिकमंगलूर

चिकमगलूर का अर्थ है यंग डॉटर्स टाउन. ऐसा कहा जाता है कि ये वो शहर है, जिसे रुक्मंगदा को दहेज में दिया गया था. यहां का नजारा बेहद खूबसूरत है और अगर आप गोवा घूमने जाते हैं, तो चिकमंगलूर जरूर जाएं.

खंडाला

लुभावनी खूबसूरत श्रृंखला के बीच स्थित, यह जगह गोवा के करीब स्थित सबसे अधिक देखे जाने वाले हिल स्टेशनों में से एक है. इस जगह पर ज्यादातर उन लोगों द्वारा घुमा जाता है, जो अपने वीकेंड को ऐसे ही घर पर बैठकर खाली नहीं जाने देना चाहते. यहां लोग दूर-दूर से घूमने आते हैं और खूब एंजॉए करते हैं.

यह भी पढ़ें: अब गांव में ही मिलेगी कंफर्म ट्रेन टिकट! Indian Railways लाया शानदार सर्विस