पूरे देश में गर्मी से अब तक ज्यादा निजात नहीं मिली है. जब तक मानसून दस्तक नहीं दे देती तब तक गर्मी से राहत मिलना मुश्किल है. राजधानी दिल्ली में पारा कम होने का नाम नहीं ले रहा है. हालांकि, मौसम विभाग ने कई राज्यों के लिए राहत वाली खबर दी है. मौसम विभाग ने कहा कि अगले तीन दिनों में पूर्वोत्तर भारत, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भारी बारिश की उम्मीद है. मौसम विभाग ने ये भी कहा कि, आने वाले दिनों में उत्तर-पश्चिम, मध्य और आसपास के पूर्वी भारत के अलग-अलग हिस्सों में लू (Heatwave) चलने की संभावना है.

यह भी पढ़ेंः राजस्थान: जोधपुर में दो कारों के बीच हुई टक्कर, 3 लोगों की मौत, 5 घायल

मौसम विभाग के अनुसार अगले 5 दिनों के दौरान अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम और नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. 10 और 11 जून को अरुणाचल प्रदेश और मेघालय के अलग-अलग स्थानों में भारी बारिश होगी.

यह भी पढ़ेंः सरकार की मदद से घर की छत पर लगाए Solar Panel, मिलेगी मुफ्त और लगातार बिजली

वहीं, आईएमडी ने कहा, बिहार, झारखंड, ओडिशा और गंगीय पश्चिम बंगाल में गरज और तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश होगी. इसके साथ ही मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों के दौरान आंध्र प्रदेश और यनम और तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल और तेलंगाना में छिटपुट बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने कहा अगले दो दिनों में महाराष्ट्र में भी राहत मिलने की संभावना है.

यह भी पढ़ेंः Presidential Election 2022: भारत का अगला राष्ट्रपति बनने के 4 सबसे बड़े दावेदार

वहीं, कई राज्यों के मौसम विभाग ने बुरी खबर सुनाई है. मौसम विभाग ने बताया कि जम्मू संभाग, हिमाचल प्रदेश, पश्चिम राजस्थान, पश्चिम मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में लू चलने की संभावना है। साथ ही बताया कि शुक्रवार को उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा-दिल्ली, उत्तर प्रदेश, झारखंड, तेलंगाना और पूर्वी मध्य प्रदेश में भी लू चलेगी.