Home Remedies For Insects In Rainy Season: बरसात का मौसम हर किसी को बहुत पसंद आता है. इस मौसम में घूमना फिरना खाना पीना सब पसंद आता है. लेकिन जहां एक तरफ मौसम अच्छा लगता है. तो उसके साथ कुछ चीजें बड़ी दिक्कत भरी भी होती हैं. क्योंकि बरसात के मौसम में कीड़े मकौड़े घरो में आना शुरु कर देते हैं. कई बार तो कीड़े मकौड़े इतनी ज्यादा तादाद में आ जाते हैं कि खाने पीने से लेकर घर में लेट बैठना तक दुश्वार हो जाता है. ऐसे में आज हम आपको बरसात के मौसम में कीड़े मकौड़ों से मुक्ति पाने के कुछ उपाय (Home Remedies For Insect) बताने जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Dengue के मामलों में बढ़ोतरी, जानें इसके लक्षण और बचाव का उपाय

बारिश के मौसम में कीड़े मकौड़े भगाने के घरेलू उपाय

1- बरसात में कीड़े मकौड़ों को घर से दूर रखने के मामले में पेपरमिंट ऑयल (Home Remedies For Insect) काफी कारगर माना जाता है. इसका इस्तेमाल आप पानी में मिलाकर जहां भी रसोई में कीड़े हों वहां स्प्रे कर के कर सकते हैं. इसके अलावा आप रुई की गोली को पेपरमिंट ऑयल में भी भिगोकर उस जगह पर रख सकते हैं, जहां से कीड़े कीड़े आते हैं या फिर मौजूद रहते हैं. ऐसा करने से कीड़े मकौड़े आपके घर से दूर रहेंगे.

2- बारिश के मौसम में कीड़े मकौड़ों से निजात पाने के लिए आप तुलसी पत्तियों (tulsi) को पानी में उबालकर छानकर एक स्प्रे बॉटल में स्टोर करके कीड़ों की मौजूदगी वाली जगह पर स्प्रे कर सकते हैं. आप चाहें तो तुलसी का छोटा सा पौधा गमले में लगाकर इस उस जगह पर रख सकते हैं, इससे भी कीड़े मकौड़े काफी दूर रहते हैं.

यह भी पढ़ें: बारिश के मौसम में पौधों के ख्याल रखने का सही तरीका, जरूर मिलेंगे फल

3- बारिश के मौसम में कीड़े मकौड़ों से मुक्ति पाने के लिए आपको आटे, चावल और अन्य अनाज जैसे सूखे सामान के डिब्बों या पैकेटों में कुछ तेज पत्ते (bay leaf) रखने चाहिए, इसकी गंध बहुत तेज होती है जिससे कीड़े मकौड़े दूर भागते हैं.

4- बरसात के समय में चीटियों का भी आतंक देखने को मिलता है. ऐसे में आपको खीरे के कुछ टुकड़े वहां पर काटकर रख देने चाहिए. दरअसल, चींटियां खीरे (cucumber) के स्वाद से नफरत करती हैं. ऐसे में चीटियां तुरंत आपका घर छोड़ देंगी और आपकी समस्या हल हो जाएगी.

यह भी पढ़ें: मॉनसून में गार्डन को रखना चाहते हैं हरा-भरा? तो बस फॉलो करें ये टिप्स

5- आपको बता दें कि चींटियां चॉक (chalk) लाइन को पार नहीं करती हैं.ऐसे में आप इन्हें रोकने के लिए दरवाज़ों/खिड़कियों के पास या जहां से कीड़े अंदर आते हैं, गहरी रेखा खींच दीजिए. इसके अलावा आप मार्केट में आने वाली लक्ष्मण रेखा चॉक का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. रेखा खींच देने से कीड़े मकौड़े आपके घर में एंट्री नहीं कर पाएंगे.

(नोटः ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए संबंधित विशेषज्ञों से सलाह जरूर लें.)