गर्मी के दिनों में देश में अक्सर बिजली संकट देखने को मिलता है. इस साल भी कई राज्यों से लंबे-लंबे पावर कट की खबरें सामने आ रही है. इसकी वजह से गर्मी में लोगों का बुरा हाल हो जाता है. ऐसे मुश्किल समय में अगर आप बिजली के संकट को दूर करना चाहते हैं तो उसके लिए ग्रीन एनर्जी (Green Energy) बहुत फायदेमंद साबित हो सकती है.

यह भी पढ़ें: मात्र 25 हजार से शुरू करें मछली पालन का Business, होगी लाखों में कमाई

आप अपने घर की छत पर आसानी से सोलर पैनल (Solar Panel) लगवाकर अपनी जरूरत भर की बिजली पैदा कर सकते हैं. सरकार भी इसमें लोगों का सहयोग करती है. सरकार आपकी लागत को घटाने के लिए सोलर पैनल पर सब्सिडी मुहैया कराती है. अपने इस लेख में हम आपको बताएंगे कि सोलर पैनल लगवाने पर कितना खर्च आता है और सरकार की तरफ से कितनी सब्सिडी दी जाती है.

अगर आप सोलर पैनल (Solar Panel) लगवाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको ये समझना होगा कि आपको कितनी बिजली की आवश्यकता है. आपके घर में बिजली से चलने वाले कितने उपकरण हैं. चलिए आपको उदाहरण देकर समझाते हैं. मान लीजिए कि आपके घर में 2 से 3 पंखे, एक फ्रिज, 6 से 8 एलईडी लाइट, एक पानी की मोटर और एक टीवी जैसी चीजें बिजली से चलने वाली हैं. इसके लिए आपको एक दिन में 6 से 8 यूनिट बिजली की आवश्यकता पड़ेगी.

यह भी पढ़ें: सिर्फ 53 हजार में शुरू करें इस खास मुर्गे का Business, होगी लाखों में कमाई

मोनोपर्क बाइफीशियल सोनल पैनल इस समय नए टेक्नोलॉजी के सोलर पैनल हैं. इसमें आगे और पीछे दोनों तरफ से पावर जनरेटर होता है. अगर आप ऐसे ही 4 सोलर पैनल को मिलाकर लगाते हैं तो आपको रोजाना 6 से 8 यूनिट तक बिजली आसानी से प्राप्त हो जाएगी. बता दें कि ये चार सोलर पैनल लगभग 2 किलो वाट के होंगे.

देश में सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय ने सोलर रूफटॉप योजना की शुरुआत की है. आप डिस्कॉम के पैनल में शामिल किसी भी विक्रेता द्वारा अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगवा सकते हैं और फिर सब्सिडी के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इसमें विक्रेता द्वारा रूफटॉप सोलर का 5 साल तक रखरखाव की जिम्मेदारी भी शामिल होती है.

यह भी पढ़ें: सरकार की मदद से शुरू करें कागज से जुड़ा ये Business, होगी धन की वर्षा

अगर आप 3 किलोवाट तक का सोलर रूफटॉप पैनल लगवाते हैं तो इस पर सरकार आपको 40 फीसदी तक सब्सिडी देगी. वहीं, अगर आप 10 किलोवाट तक का सोलर पैनल लगवाते हैं तो उस पर आपको 20 फीसदी सब्सिडी दी जाएगी. आजतक की रिपोर्ट के अनुसार, इस योजना को राज्य में स्थानीय विद्युत वितरण कंपनी (Discom) संचालित कर रही हैं.

जानिए कितना आएगा खर्च

अगर आप अपने घर की छत पर 2 किलोवाट का सोलर पैनल लगवा रहे हैं तो इसका खर्च लगभग 1.2 लाख रुपये तक आएगा. अगर आपको इस पर 40 फीसदी तक की सब्सिडी मिल जाती है तो आपकी लागत घटकर 72 हजार रुपये हो जाएगी. इसमें सरकार की तरफ से आपको 48 हजार की सब्सिडी मिल जाएगी. सोलर पैनल की लाइफ लगभग 25 वर्षों की होती है. ऐसे में आप एक बार में इतना निवेश करके लंबी अवधि के लिए महंगी बिजली से छुटकारा पा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: मामूली रकम में शुरू करें Snacks का जबरदस्त Business, हर महीने कमाएंगे लाखों

जानिए कैसे करें अप्लाई

अगर आप अपनी छत पर सोलर पैनल (Solar Panel) लगवाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट https://solarrooftop.gov.in पर जाना होगा. इसके बाद आपको अप्लाई फॉर सोलर रूफटॉप पर क्लिक करना होगा. अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा. यहां आप राज्य के अनुसार लिंक चुने. इसके बाद आपके सामने फॉर्म खुल जाएगा. इसमें आपको अपनी सारी जानकारियां भरनी होगी. सब्सिडी की राशि सोलर पैनल लगाने के 30 दिनों के अंदर डिस्कॉम द्वारा आपके दिए गए खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी.

यह भी पढ़ें: नौकरी के साथ बिना निवेश के शुरू करें ये 3 सुपरहिट Business, होगी बंपर कमाई