Weather Update: इस साल मौसम में उतार-चढ़ाव बना रहा है. यह सिलसिला आगे भी जारी रहने वाला है. बंगाल की खाड़ी में तूफान आने संभावना बढ़ती जा रही हैं. यह अगले सप्ताह के दौरान प्री-मानसून सीजन का पहला चक्रवात है. हालाकिं, इसके संभावित ट्रैक और तीव्रता पर टिप्पणी करना अभी जल्दबाजी होगी. मौसम विज्ञानियों के अनुसार, 5 मई को दक्षिण अंडमान सागर के ऊपर एक व्यापक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना है. इसके 6-7 मई को कम दबाव के क्षेत्र के रूप में समुद्र में जाने की संभावना है.
यह भी पढ़ें: World Press Freedom Day 2023: विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस क्यों मनाया जाता है? जानें इसका इतिहास और महत्व
पूर्वी राज्यों पर तूफान का साया
मौसम विभाग के मुताबिक अगले दिन यानी 8 मई की रात को चक्रवाती तूफान अपने पूरे रूप में हो सकता है. यह तूफान किस दिशा में आगे बढ़ेगा और इसकी गति क्या होगी, अभी कुछ स्पष्ट नहीं है. माना जा रहा है कि कल यानी 7 मई तक इस बारे में कुछ साफ हो जाएगा. इसके बाद ही तूफान से निपटने के लिए अलर्ट जारी किया जाएगा. इससे देश के पूर्वी राज्यों पश्चिम बंगाल, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और पश्चिम बंगाल में भारी बारिश हो सकती है.
यह भी पढ़ें: Labour Day 2023: क्यों मनाया जाता है Labour Day जानें इसके पीछे का इतिहास
इन राज्यों में शुक्रवार को बादल बरसे
निजी मौसम एजेंसी स्काईमेट के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से शुक्रवार को राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश और धूल भरी आंधी चली. इसके अलावा, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, विदर्भ, मध्य महाराष्ट्र, तटीय आंध्र प्रदेश और तेलंगाना, ओडिशा में कुछ स्थानों पर और झारखंड और बिहार में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश हुई.
यह भी पढ़ें: Apply Ayushman Card Online: आयुष्मान कार्ड कैसे बनवाएं? यहां पाएं पूरी जानकारी
अगले 24 घंटों ऐसा ही बना रहेगा मौसम
अगले 24 घंटों के मौसम की बात करें तो उत्तर पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत में दिन के तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी हो सकती है. पंजाब, हरियाणा, छत्तीसगढ़, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, केरल और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की बारिश हो होने के आसार है. पूर्वोत्तर भारत, सिक्किम, आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों, तेलंगाना और मध्य महाराष्ट्र में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है. पश्चिमी हिमालय में छिटपुट हल्की बारिश पड़ने की संभावना है. तमिलनाडु और दक्षिण कर्नाटक में भी हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.