IMD Rain Alert: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) और स्काईमेट वेदर के अनुसार, एक दो दिन में जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों, पूर्वी राजस्थान, छत्तीसगढ़ और उत्तरी पंजाब और उत्तरी हरियाणा में एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होगी. इसके साथ ही कुछ जगहों पर भारी बारिश भी हो सकती है.

यह भी पढ़ें: Bank Holiday August 2023: अगस्त में 14 दिन बंद रहने वाला है बैंक, समय से निपटा लें जरूरी काम!

भारत में मानसून – दिल्ली, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ में वर्षा का पूर्वानुमान

मौसम विभाग के मुताबिक, आजकल में तेलंगाना, विदर्भ, कोंकण और गोवा, मध्य प्रदेश और तटीय कर्नाटक में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है. दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, राजस्थान, दक्षिणी छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, तटीय ओडिशा, केरल, असम और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. गुजरात, झारखंड, दक्षिणी हरियाणा, बिहार, दक्षिणी पंजाब, लक्षद्वीप, रायलसीमा और तमिलनाडु में हल्की बारिश हो सकती है.

यह भी पढ़ें: Kargil Vijay Diwas Hero Vikram Batra: कारगिल हीरो के कैप्टन विक्रम बत्रा के घरवालों की एक ख्वाहिश आज भी है अधूरी

उत्तर पश्चिम भारत में मानसून – उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट

28 जुलाई से 1 अगस्त के दौरान उत्तराखंड में हल्की/मध्यम से काफी व्यापक वर्षा और कुछ स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है; 28 और 29 को हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़ और पश्चिमी उत्तर प्रदेश; 28 जुलाई-01 अगस्त के दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश में; 28 जुलाई को राजस्थान और जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश हो सकती है.

यह भी पढ़ें: Manipur में दरिंदगी पर सरकार, प्रशासन, माननीय और पुलिस से ये 5 सवाल क्यों न पूछें

भारत में मानसून की गतिविधियाँ – तेलंगाना, विदर्भ-कर्नाटक में बारिश

स्काईमेट वेदर के मुताबिक, तेलंगाना, विदर्भ और तटीय कर्नाटक में बीते दिन भारी से बहुत भारी बारिश हुई. कोंकण और गोवा, जम्मू-कश्मीर, दक्षिणी मध्य प्रदेश, दक्षिणी गुजरात और उत्तर-पश्चिमी राजस्थान और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई.

पश्चिमी उत्तर प्रदेश, राजस्थान, दक्षिणी छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, तटीय ओडिशा, केरल, असम और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश हुई. गुजरात, झारखंड, दिल्ली, हरियाणा, लक्षद्वीप और तमिलनाडु में हल्की बारिश हुई.