Gardening Tips: हमारे देश में मोगरा का फूल (Mogra) काफी लोकप्रिय है. अक्सर महिलाएं इसका इस्तेमाल गजरे से अपने बालों को सजाने के लिए करती हैं. इस फूल की महक बहुत ही लाजवाब होती है व इसका इस्तेमाल सुगंधित अगरबत्ती बनाने में भी किया जाता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें खुशबू के अलावा मोगरा का फूल कई औषधीय गुणों से भी भरा होता हैं. इसकी सहायता से आप त्वचा और बालों से जुड़ी परेशानियों को खत्म कर सकते हैं. यह एक नेचुरल डियोड्रेंट भी है.

अगर आप इसे नारियल के तेल के साथ इस्तेमाल करेंगे तो आप ड्राई स्किन की समस्या से जल्द ही छुटकारा पा सकते है. आप इसके 10 से 15 फूलों को रात भर पानी में भिगोकर रख दें. फिर अगले दिन उस पानी से बाल धोने से बाल मुलायम और मजबूत बन जाते हैं. चलिए जानते हैं कि आप कैसे इस फूल को गमले में उगा सकते हैं और इसकी खूबसूरती का आनंद उठा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Gardening: सर्दियों में कहीं आप भी गलत तरीके से तो नहीं दे रहे अपने पौधों में पानी? जानें सही तरीका

जानिए कैसे तैयार कर सकते है पौधा

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बट मोगरा, हाथी मोगरा जैसी 7 से 8 प्रजातियां काफी प्रसिद्ध है. अगर आप पौधे को नर्सरी से खरीद रहे हैं तो यह अवश्य जांच लें कि उसमें पहले से फूल लगे हैं या नहीं, नहीं तो खराब क्वालिटी का पौधा मिलने का डर रहता है. वही, यदि आप खुद से ही कटिंग करके पौधे को तैयार करना चाहते है तो आप कभी भी लगा सकते है. परंतु इसके लिए सबसे अच्छा महीना फरवरी का माना जाता है क्योंकि इस दौरान सक्सेस रेट 75 से 80 फ़ीसदी रहती है.

आपको यह ध्यान रखना होगा कि कटिंग हमेशा कम से कम 6 महीने पुरानी टेहनियों की होती हैं. कटिंग की लंबाई 6 से 8 इंच और मोटाई 12 एमएम हो तो बहुत आसानी से लगाया जा सकता है. यह ध्यान रखें कि टेहनी कठोर होनी चाहिए. अगर मुलायम होगी तो आपका पौधा नहीं लग पाएगा.

बता दें कि आप एक गमले में सात से आठ टहनी एक साथ लगा दें. इसमें 45 से 60 दिनों में जड़े विकसित हो जाती है. फिर आप सभी पौधों को अलग-अलग गमले में लगा सकते हैं. लगाने के एक-डेढ़ महीने बाद इसमें फूल आने लगते हैं.

पौधों को लगाने के लिए आप इनकी टिप पर हार्मोन पाउडर का भी इस्तेमाल कर सकते है. इससे पौधों के लगने की संभावनाएं काफी बढ़ जाती हैं.

यह भी पढ़ें: इन 6 पेड़ों के पत्तियां सेहत के लिए है जबरदस्त फायदेमंद, गंभीर बीमारियों में मिल सकता है लाभ

फूल लगने के लिए सबसे अच्छा मौसम

गर्मियों के मौसम में मोगरा के ज्यादा फूल लगते हैं. इस फूल के लिए मार्च अंत से लेकर मध्य जुलाई तक का महीना सबसे अच्छा होता है. जैसे-जैसे बारिश बढ़ती जाती है यह फूल कम होने लगते हैं. बता दें कि मोगरा के लिए हर दिन 2 से 3 घंटे की धूप जरूरी होती है वरना इसमें न के बराबर फूल उगेंगे.

जानिए मिट्टी तैयार करने का तरीका

आपकी जानकारी के लिए बता दें मोगरे के पौधे को गमले में लगाने के लिए आपके पास कम से कम 12 इंच का गमला होना चाहिए. साॅइल मिक्सिंग के तौर पर आप इसमें 80 फ़ीसदी बगीचे की मिट्टी और 20 फ़ीसदी वर्मी कंपोस्ट या पुरानी गोबर की खाद का इस्तेमाल कर सकते हैं. ध्यान रहे कि मिट्टी ज्यादा कड़ी न हो, नहीं तो पौधों को बढ़ने में दिक्कत हो सकती है.

ध्यान रहे कि आप गमले में मिट्टी की मात्रा तीन चौथाई रखें ताकि आपको सिंचाई के दौरान ज्यादा परेशानियों का सामना न करना पड़े. इसके अलावा गमले के निचले हिस्से में एक छोटा सा छेद कर, ड्रेनेज सिस्टम को भी मजबूत करें. वरना बारिश के दिनों में गमले में अधिक पानी जमा होने लगेगा और आप के पौधे की जड़े गलने लगेंगी.

यह भी पढ़ें: सर्दियों में उगने वाले गेंदे फूल के गजब के फायदे, स्किन प्रॉब्लम से लेकर कैंसर की बीमारी में लाभदायक

टरमाइट लगने पर क्या करना चाहिए

बता दें कि वैसे तो मोगरा का पौधा जल्दी बीमार नहीं होता है परंतु कभी-कभी इसमें टरमाइट लग जाते हैं. जो कि पौधे को काफी नुकसान पहुंचा सकते हैं. टरमाइट पर जैविक कीटनाशक कारगर नहीं होता है. इसके लिए आप क्लोरो फायर फोर्स केमिकल का इस्तेमाल कर सकते है. यह आपके पौधे को बचाने में सहायता करेगा. इसको उपयोग में लेने के लिए आप 1 लीटर पानी में 5 बूंद केमिकल मिलाकर पौधे में दे दें. 10 दिनों के बाद इस प्रक्रिया को फिर से दोहराएं. इस तरह 5 महीनों तक कीटो से पौधों को कोई खतरा नहीं होगा.

जानिए कैसे करें देखभाल

मोगरा के पौधे को स्वस्थ रखने के लिए आपको साल में तीन बार खाद देनी होगी. पहली खाद मार्च के पहले हफ्ते में, उसके बाद डेढ़ महीनों के बाद अप्रैल में और आखिरी बार जून में. ऐसा करने से आपके पौधे में बड़े और ताजा फूल आ जाएंगे.

जब आपका पौधा एक-दो साल में पुराना हो जाए तो उसमें बढ़ रही टहनियों को काट दें. ऐसा करने से पौधे में अधिक फूल आ जाते हैं. इसके अलावा ध्यान रहे कि ट्रीमिंग हमेशा फरवरी के महीने में करें क्योंकि इसके करीब 1 महीने के बाद पौधों में फूल लगने का समय होता हैं. दूसरी बार ट्रीमिंग जुलाई में करें. यह मौसम फूलों के ढलने का होता है.

गर्मियों के मौसम में मोगरा के पौधों में दोनों समय आपको पानी देना चाहिए. वहीं, सर्दियों के मौसम में एक दिन छोड़कर एक दिन पानी देना ही काफी होता है. इसके अलावा बारिश के मौसम में गमले में अधिक पानी देने से बचें.

यह भी पढ़ें: मनी प्लांट लगाने में कहीं आपने तो नहीं की ये गलतियां? ऐसे में पौधा नहीं होगा लाभकारी

किन-किन चीजों की पड़ेगी आवश्यकता

1. 12 इंच का गमला

2. बगीचे की मिट्टी

3. वर्मी कंपोस्ट या पुराने गोबर की खाद

किन बातों का रखना चाहिए ध्यान

1. कभी भी गमले में अधिक पानी जमा न होने दें.

2. पौधों के लिए कम से कम 2 से 3 घंटे की धूप जरूरी होती है.

3. पौधे की कटिंग के लिए सबसे अच्छा मौसम फरवरी होता है.

4. साल में तीन बार खाद देना बहुत आवश्यक. (मार्च, अप्रैल और जून)

5. टरमाइट लगने पर क्लोरो फायर फोर्स का इस्तेमाल फायदेमंद.

(नोट: इस लेख में दी गई जानकारी को सूचना के रूप में ही लें, इन बातों पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञों की सलाह अवश्य लें.)

यह भी पढ़ें: किचन का कचरा बढ़ाएगा घर की शोभा, इन आसान तरीकों से उगाएं ये 5 पौधे