सर्दियों में बागीचे में आपको गेंदे का फूल (Marigold) दिखता होगा. वहीं अक्सर हमारे घर की पूजा की थाली में सजाया गया गेंदे का फूल (Marigold) दिखता होगा. लेकिन आपको पता है कि ये सेहत के लिए बेहद लाभकारी होता है. गेंदे के फूल का वानस्पतिक नाम ‘टैजेटस इरेक्टा’ है. किसी शुभ कार्य में गेंदे का फूल सजावट के लिए इस्तेमाल किया जाता है, वहीं स्वास्थ को लेकर इसके सकारात्मक प्रभावों को जानकर आप हैरत में आ सकते हैं. गेंदे के फूल को स्किन प्रॉब्लम से लेकर कैंसर के इलाज के लिए फायदेमंद माना जाता है. चलिए आज हम आपको बताते है कि साधारण सा दिखने वाला गेंदे का फूल किस प्रकार आपको बिमारियों से लड़ने में मदद कर सकता है. 

यह भी पढ़ें : सावधान! Green Tea का सेवन आप भी खाली पेट कर रहे हैं तो खतरनाक नुकसान को जान लें

कैंसर से लड़ने में मददगार 

गेंदे के फूल में पाए जाने वाले एंटीऑक्सिडेंट कैंसर सेल्स के प्रभावों को कम करने के लिए हितकारी माने जाते हैं. एक्सपर्ट्स के अनुसार यह एंटीऑक्सीडेंट गेंदे के फूल, तने और पत्तियों में मौजूद होते हैं. अगर इसकी फूल, पत्तियों और तने का काढ़ा बनाकर दिन में 2 टाइम पिया जाये तो यह ट्यूमर को भी रोक सकता है. 

यह भी पढ़ें : अमरूद खाने का तरीका जान लें, थम जाएंगी बढ़ती उम्र

कान का दर्द कम करता है

अगर कोई व्यक्ति कान के दर्द से परेशान है तो वह गेंदे के फूल का रस बनाकर अपने कान में डाल सकता है. इससे कान का दर्द कम हो सकता है. गेंदे के फूल का रस बनाने पत्तियों को कुचलकर रस बनाया जाता है. केवल 2 बूंद रस से ही कान का दर्द ठीक हो सकता है. 

स्किन प्रॉब्लम को करेगा दूर 

स्किन से जुड़ी तमाम परेशानियां जैसे दाद, खाज, पिंपल और धब्बों को दूर करने के लिए गेंदे का फूल फायदेमंद साबित हो सकता है. इसके लिए आप गेंदे के फूल को पीसकर इसका पेस्ट बना सकते है और समस्या वाली जगह पर इसे अप्लाई कर सकते हैं. 4 से 5 दिन के भीतर आप स्किन समस्या से छुटकारा पा लेंगे.

यह भी पढ़ें : Weight Loss Tips: सर्दियों में नहीं बढ़ाना चाहते हैं अपना वजन? तो अभी छोड़ दें ये 5 चीजें

बवासीर में है लाभकारी 

बवासीर की समस्या एक बेहद गंभीर बीमारी है. इसमें आप गेंदे के फूल के रस को काली मिर्च के साथ मिलाकर बवासीर के मरीज को दे सकते हैं. इससे बवासीर में बेहने वाले खून को रोकने में मदद मिलती है. गेंदे के पत्ता भी इस समस्या में लाभकारी सिद्ध हो सकता है. 

यह भी पढ़ें : Teeth Care: क्या आप दांतों के पीलेपन से हैं परेशान? अपनाएं ये 4 अचूक उपाय

नोटः ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह जरूर लें.