गर्मियों के मौसम और सर्दियों के मौसम में पौधों की देखभाल अलग तरीके से की जाती है. जहां गर्मियों में पौधों में पानी की आवश्यकता अधिक होती है. वहीं सर्दियों में पौधों में पानी की आवश्यकता कम होती है. यहां तक कि दोनों के सीजन में पानी देने का समय और पानी देने की मात्रा भी अलग-अलग हो सकती है. ऐसे में विंटर के आते ही हमें गार्डनिंग की कुछ बातों का ध्यान रखना आवश्यक होता है. चलिए जानते हैं:

यह भी पढ़ें:  सर्दियों में कैसे पाएं खिली-खिली त्वचा? करे ये आसान उपाय

कैसे रखें अपने पौधों का ख्याल?

1. शाम के समय दे पानी:

सर्दियों के मौसम में पौधों में शाम के समय पानी देना उचित माना जाता है. ऐसा करने से पौधे रात में पढ़ने वाली और और खराब मौसम से बेहतर तरीके से सर्वाइव कर पाते हैं. और पौधे खराब नहीं होते हैं. सर्दियों में सही तरीके से पानी देने के आप स्प्रे बोतल की मदद ले सकते हैं लेकिन अधिक सर्दी पड़ रही है तो बेहतर होगा कि आप पौधे की जड़ में ही पानी डाले हैं ध्यान रहे कि टहनियों और पत्तियों पर अधिक पानी ना डालें.

2. गुलाब को 2 दिन में दे पानी:

अगर आपके गार्डन में गुलाब के पौधे हैं. जिन्हें आप रोज पानी देने देते हैं तो ध्यान दें गुलाब में दो से 3 दिन में 1 बार पानी डालें गुलाब की जड़े मोटी होती हैं. ऐसे में अधिक पानी की जरूरत नहीं पड़ती. आप कम से कम 2 दिन के अंतर में इन्हें पानी दे. 

यह भी पढ़ें:  क्या आपने खाई है एलोवेरा की पत्तियों वाली सब्जी? जानें इसे बनाने का तरीका

3. इन पौधों को कम पानी की जरूरत:

यदि आपके घर में मिर्च, पुदीना, नींबू आदि के पौधे हैं, तो 4 से 5 दिन के अंतराल में पानी दें. क्योंकि इनकी जड़ें पतली होती हैं. इन्हें अधिक पानी की आवश्यकता नहीं होती हैं. अधिक पानी इन्हें नुकसान पहुंचा सकता है.

4. गमले के पौधे का ऐसे रखें ख्याल:

गमले में ड्रेनेज होल होता है, जो पानी की मात्रा अधिक है होने पर पानी को निकल देता है. गमले की मिट्टी जब पूरी तरह सूख जाए, तभी इसमें पानी डालें वरना जड़ों के सड़ने का खतरा बढ़ सकता है.

यह भी पढ़ें:  Health Tips: अच्छी सेहत पाना चाहते हैं तो, इन चीजों को कच्चा ही खाएं