कुछ ही दिनों में क्रिसमस का त्यौहार आने वाला है. 12 दिनों तक चलने वाला यह फेस्टिवल बड़ों से लेकर बच्चों तक के लिए मजेदार और रोचक होता है. बड़े जहां तैयारियों में लग जाते हैं वहीं बच्चों को अपने गिफ्ट का बेसब्री से इंतजार रहता है. पश्चिमी लोग मानते हैं कि 25 दिसंबर को ईसा मसीह का जन्म दिन हुआ था इसी दिन को क्रिसमस के जन्म दिवस के रूप में मनाया जाता है.

यह भी पढ़ें: Christmas 2021: क्रिसमस पार्टी में ड्रिंक करने से पहले इन 5 बातों का रखें ध्यान, नहीं होगा हैंगओवर

ऐसी मान्यता है कि इसमें सेंटा क्लॉज बच्चों के पसंदीदा गिफ्ट देने आते हैं. आज हम आपको कुछ टिप्स बता रहे हैं जिनसे आप अपने बच्चों का यह क्रिसमस और भी यादगार बना सकते हैं.

क्रिसमस गिफ्ट्स में क्या दें? (Christmas Gifts Ideas)

स्टाइलिश विंटर ड्रेसेस:

सर्दियों के मौसम में स्टाइलिश विंटर ड्रेस बेहतर ऑप्शन हो सकता है. आप गिफ्ट के तौर पर जैकेट या स्वेटर पसंद कर सकते हैं.

प्रिंटिंग मग:

इस समय प्रिंटिंग मग काफी ट्रेंड में है. इस पर आप अपने किसी प्यारे की तस्वीर या मैसेज लिखवा कर गिफ्ट कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Christmas 2021: घर पर ही कर रहे हैं डिनर प्लान, तो इन चीजों को शामिल करना ना भूलें

क्रिसमस लाइट्स या कैंडल्स:

अगर आप किसी को क्रिसमस पर कुछ गिफ्ट देना चाहते हैं तो रंग बिरंगी लाइट्स और कैंडल्स एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है.

क्रिसमस चॉकलेट्स:

त्योहारों में मुंह मीठा करना जरूरी होता है. ऐसे में गिफ्ट में चॉकलेट देना बेहतर होगा यह बड़ों से लेकर बच्चों तक को बहुत पसन्द होता है. इस त्यौहार अपने रिश्तो में उत्साह और रिश्तो में मिठास भरने के लिए आप चॉकलेट से बने केक या पेस्ट्री गिफ्ट कर सकते हैं.

क्रिसमस डेकोरेशन:

अगर आप अपने दोस्त को क्रिसमस पर कुछ खास देना चाहते हैं तो आप क्रिसमस ट्रीया घर की डेकोरेशन से रिलेटेड कोई सामान गिफ्ट कर सकते हैं.यह गिफ्ट आसानी से कम कीमत पर उपलब्ध होते है, जैसे–क्रिसमस बॉल्स, क्रिसमस बेल, क्रिसमस स्टार, क्रिसमस ट्री.

यह भी पढ़ें : Christmas 2021: इस बार आसान तरीकों से सजाएं क्रिसमस ट्री, दोगुनी हो जाएंगी खुशियां