हर वर्ष क्रिसमस (Christmas) 25 दिसंबर को मनाया जाता है. ऐसे में आपके पास क्रिसमस प्लान करने के लिए कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं. हम सभी साल के आखिर में आने वाले इस फेस्टिवल को जमकर सेलिब्रेट करना चाहते हैं. लेकिन कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन (Omicron) ने जश्न के रंग में भंग डालने का काम किया है. लिहाजा हम कहीं बाहर जाकर क्रिसमस सेलिब्रेट करने पर कई सारी पाबंदियां हैं. लेकिन मायूस ना होइए आज हम आपको बताने जा रहे हैं डिनर (Dinner) में स्टार्टर (Starter) से लेकर मेन कोर्स (Main Course) में शामिल किए जाने वाले कुछ ऐसे पकवान जिन्हें खा कर आप और आपके घर के बाकी सदस्य उंगलियां चाटते रह जायेंगे.

यह भी पढ़ें : Christmas 2021: इस बार आसान तरीकों से सजाएं क्रिसमस ट्री, दोगुनी हो जाएंगी खुशियां

हॉट चॉकलेट (Hot Chocolate) से कीजिए मेहमानों का स्वागत

मेहमानों के स्वागत के समय आप उन्हें हॉट चॉकलेट सर्व कर सकते हैं. सर्दी के दिनों में हॉट चॉकलेट बच्चे से लेकर बड़ों तक के चहरे पर खुशी ले आता है. इससे मेहमानों पर आपका अच्छा इंप्रेशन (Impression) पड़ेगा.

यह भी पढ़ें : Christmas 2021: इस क्रिसमस बच्चों के लिए बनाएं बिना अंडे का चॉकलेट केक, जानें आसान रेसिपी

स्टार्टर (Starter)

डिनर मेन्यू में सबसे पहले स्टार्टर की बारी आती है. इस कड़कड़ाती ठंड में अगर कुछ गर्मा-गर्म खाने को मिल जाए तो सभी के चहरे खिल उठते हैं. इसके लिए आप प्याज-पनीर के पकोड़े, दही कबाब या फिर आलू की टिक्की बना सकते हैं. ये सभी चीजें बनाने में आसान है और समय की भी बचत होती है.

यह भी पढ़ें : क्रिसमस को बनाना है और भी स्वादिष्ट, तो घर पर इन 5 तरीकों से बनाएं केक

मेन कोर्स (Main Course)

रात के खाने की जान मेन कोर्स होता है. जश्न के माहौल में स्वादिष्ट खाना जश्न के अंदाज को रूमानी कर देता है. इसके लिए आप मेन कोर्स में कढ़ाई पनीर, पनीर पुलाओं, तंदूरी चाप और मिक्स वेज एड कर सकते हैं. वहीं अगर आप नॉन वेज के शौकीन है तो रेशमी कबाब, चिकन या मटन कोरमा साथ में रूमाली रोटी थाली की शान बढ़ाने का काम करेगी.

यह भी पढ़ें : Christmas 2021 पर लें ब्राउनी का जबरदस्त मजा, जानें बनाने की आसान रेसेपी

डिजर्ट (Desert)

मेन कोर्स के बाद अब बारी है डिजर्ट की. मीठे के तौर पर क्रिसमस के मौके पर केक तो मौजूद होता ही है. लेकिन केक के अलावा आप गाजर का हलवा भी डिजर्ट में जोड़ सकते हैं. खासकर सर्दी के मौसम में गाजर के हलवे का स्वाद दुगना हो जाता है. इसके अलावा गर्मा-गर्म गुलाब जामुन तो सभी को पसंद आते हैं.

यह भी पढ़ें : सर्दियों में इन 4 Healthy Seeds का करें सेवन, बीमारियां रहेंगी कोसों दूर