भारत के साथ-साथ विश्व भर में भी क्रिसमस के त्यौहार को धूमधाम से मनाया जाता है. इस दिन ईसा मसीह का जन्म दिवस होता है और इस दिन सभी गिरजाघरों में विशेष प्रार्थना का आयोजन किया जाता है. जिसमें सभी लोग मिलकर एक साथ यीशु से प्रार्थना करते हैं. साथ ही अपने घरों में क्रिसमस ट्री और क्रिसमस पार्टी का आयोजन भी करते हैं. आजकल यह त्यौहार हर धर्म के लोग बड़े धूमधाम से मनाने लगे हैं.

इस मौके पर हर कोई अपने घर में क्रिसमस ट्री को जरूर रखना चाहता है. और उसे अच्छे से डेकोरेट करना चाहता है. इसके साथ ही केक, जिंगल बेल्स, किसमिस ट्री, सेंटा क्लॉस, गिफ्ट का मार्केट में आपको खूब देखने को मिलेंगे. इस कोरोना काल में जहां लोग अपने घरों में सिमट कर रह गए हैं ऐसे में घर में ही क्रिसमस ट्री को डेकोरेट करना एक बड़ी चुनौती है, जिसे आप आसानी से पूरा कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: सर्दियों में वजन घटाना है तो आज से ही खाएं ये 4 ड्राई फ्रूट्स

फूलों से करें डेकोरेशन:

अगर आप अपने क्रिसमस ट्री को नेचुरल रखना चाहते हैं. तो आप ओरिजिनल फ्लावर्स से क्रिसमस ट्री का डेकोरेशन कर सकते हैं. आप कई रंगों के फूलों का इस्तेमाल कर सकते हैं. क्रिसमस में लाल और सफेद रंग का बहुत ही महत्व होता है. आप चाहे तो अपने क्रिसमस ट्री पर लाल और सफेद रंग के फूलों से सजावट कर सकते हैं.

फैमिली फोटो से सजाएं क्रिसमस ट्री:

हर साल त्योहारों में ये टेंशन होने लगती है कि इस बार त्योहार को कैसे अलग बनाया जाए. ऐसे में डेकोरेशन सबसे महत्वपूर्ण होता है. आप चाहे तो अपनी क्रिसमस ट्री पर फैमिली फोटो लगाकर डेकोरेट कर सकते हैं. आप अपने क्रिसमस ट्री पर आप बड़े बुजुर्गों, छोटे के साथ बीती हुई यादों को लगाकर अपने त्यौहार की खुशियों को और बढ़ा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: सर्दियों में शरीर को गर्म रखने के लिए खाएं कुट्टू, रागी समेत 5 तरह के आटे से बनी रोटियां

वॉल ट्री बनाकर कर सकते हैं ट्राई:

अगर आपका घर छोटा है और क्रिसमस ट्री नहीं लगाया जा सकता है, तो आप टेंशन ना लें आप ऐसे में वॉल क्रिसमस ट्री का सहारा ले सकते हैं. आप छोटे छोटे क्रिसमस ट्री बनाकर वॉल पर लटका सकते हैं. यह भी बेहद आकर्षक और इनोवेटिव लगता है. इससे कम स्पेस में आप अपने क्रिसमस त्यौहार मना सकते हैं.

यह भी पढ़ें: पिज्जा चिप्स की जगह अपने बच्चों को दे सकते हैं पालक पुदीना के सेव, जानें हेल्दी रेसिपी

फलों से करें क्रिसमस ट्री की सजावट:

अगर आप भी क्रिसमस ट्री को बेहतर और नया लुक देना चाहते हैं, तो आप फलों से सजावट कर सकते हैं. बाजार से अलग-अलग तरह के प्लास्टिक के फल खरीद लें. इससे आप क्रिसमस ट्री पर अलग-अलग तरीके से लटकाकर क्रिसमस ट्री को शानदार बना सकते हैं.