उत्तर प्रदेश में एटीएस के ऑपरेशन पर सवाल उठा जा रहे हैं. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक दिन पहले ही पुलिस ऑपरेशन पर सवाल खड़े किए थे. जिसके बाद अब बहुजन समाज पार्टी (BSP) की प्रमुख मायावती ने सवाल करते हुए कहा, ‘चुनाव से पहले ही ऐसा क्यों होता है?’

मायावती इस घटना को लेकर कई ट्वीट किए जिसमें उन्होंने लिखा, यूपी पुलिस का लखनऊ में आतंकी साजिश का भण्डाफोड़ करने व इस मामले में गिरफ्तार दो लोगों के तार अलकायदा से जुड़े होने का दावा अगर सही है तो यह गंभीर मामला है और उचित कार्रवाई होनी चाहिए. वरना इसकी आड़ में कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए जिसकी आशंका व्यक्त की जा रही है.

यह भी पढ़ेंः क्या है रजनी मक्कल मंदरम? सुपर स्टार रजनीकांत ने किया इसे भंग

उन्होंने आग कहा, यूपी विधानसभा आमचुनाव के करीब आने पर ही इस प्रकार की कार्रवाई लोगों के मन में संदेह पैदा करती है. अगर इस कार्रवाई के पीछे सच्चाई है तो पुलिस इतने दिनों तक क्यों बेखबर रही? यह वह सवाल है जो लोग पूछ रहे हैं. अतः सरकार ऐसी कोई कार्रवाई न करे जिससे जनता में बेचैनी और बढ़े.

आपको बता दें, अखिलेश यादव ने आतंकियों की गिरफ्तारी को लेकर कहा था कि, उन्हें यूपी पुलिस पर भरोसा नहीं है.

यह भी पढ़ेंः कुदरत का कहरः हिमाचल में बादल फटने से तबाही का मंजर, देखें वीडियो

गौरतलब है कि, रविवार को एटीएस की टीम ने लखनऊ में एक घर पर छापेमारी की. इसे बारे में पुलिस ने जानकारी दी है कि दो संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है. उनके पास से हथियार बरामद करने की बात भी कही गई है.

वहीं, यूपी के अपर मुख्य सचिव, अवनीश अवस्थी ने बयान दिया है कि, ATS ने जिन दो लोगों को गिरफ़्तार किया है, आज उनकी पुलिस कस्टडी रिमांड ली जाएगी. ATS के पास इसके सबूत हैं कि वो विदेशी हैंडलर और अलकायदा के कुछ संगठनों से जुड़े रहे हैं

यह भी पढ़ेंः आकाशीय बिजली से तीन राज्यों में 67 लोगों की मौत, किया गया मुआवजे का ऐलान