देश के अलग-अलग राज्यों में कुदरत कहर बरपा रही है. एक ओर जहां आकाशीय बिजली से भारी तादाद में लोगों की मौत हुई है. वहीं, हिमाचल में बादल फटने से तबाही का मंजर दिख रहा है. हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में बादल फटने के कारण तबाही मची हुई है. धर्मशाला के भागसू नाग (Bhagsu Nag) से सामने आई तस्वीरें बता रही है कि पानी के तेज बहाव में गाड़ियां बहकर निकल रही हैं.

सोशल मीडिया पर भागसू नाग का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा रहा है कि किस तरह से पानी के तेज बहाव में गाड़ियां बह रही हैं. लोग सड़क किनारे खड़े होकर वीडियो बना रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः आकाशीय बिजली से तीन राज्यों में 67 लोगों की मौत, किया गया मुआवजे का ऐलान

अचानक बादल फट जाने के कारण यहां पर नदियों में पानी ज्यादा हो गया है और बहाव तेज़ होने के कारण नदियां उफान पर हैं. बादल फटने की इस घटना के चलते मांझी नदी में पानी का स्तर बढ़ गया है. इन दिनों धर्मशाला में पर्यटकों का जमावड़ा लगा हुआ है और इस बीच यह घटना चिंता को बढ़ाने वाली है. हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में भारी बारिश के बाद मांझी नदी के उफान से करीब 10 दुकानें क्षतिग्रस्त हुई हैं.

यह भी पढ़ेंः Jagannath Rath Yatra 2021: पुरी की जगन्नाथ यात्रा की पहली तस्वीर, मंत्र मुग्ध हो जाएंगे आप

इसके अलावा उत्तराखंड में भारी बारिश के बाद चमोली के पास ऋषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग 7 पर मलबा जमा होने से रास्ते ब्लॉक हो गए हैं. यहां कई गाड़ियां फंसी हुई हैं.

यह भी पढ़ेंः Jagannath Puri Rath Yatra 2021: सुदर्शन पटनायक ने बनाया सबसे बड़ा 3डी सैंड आर्ट रथ