देश में कई राज्यों में मानसून का इंतजार किया जा रहा है. लेकिन कुछ राज्यों में मानसून की बारिश से पहले आकाशीय बिजली कहर बनकर टूटी है. देश के तीन राज्यों में आकाशीय बिजली से 67 लोगों की मौत हुई है. इसमें यूपी, मध्य प्रदेश और राजस्थान शामिल हैं. वहीं, इस घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दुख जताया है.

आकाशीय बिजली गिरने से उत्तर प्रदेश में 40, राजस्थान में 20 और मध्य प्रदेश में 7 लोगों की मौत हुई है. इसमें बच्चे भी शामिल हैं. इस घटना के बाद लोग सहमें हुए हैं.

यह भी पढ़ेंः IBPS: बैंकों में 5858 क्लर्क भर्ती के नोटिफिकेशन जारी, जानें सब कुछ

पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में आकाशीय बिजली गिरने से हुई जनहानि हृदयविदारक है. इस त्रासदी में जिन लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है, उनके परिजनों के प्रति मैं अपनी शोक संवेदना प्रकट करता हूं. ईश्वर उन्हें इस दुख को सहने की शक्ति दे.

यह भी पढ़ेंः प्वाइंट्स में जानें योगी सरकार की नई जनसंख्या नीति

वहीं, राजस्थान में हुई घटना को लेकर भी पीएम ने कहा, राजस्थान के कुछ इलाकों में आकाशीय बिजली गिरने से कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. इससे अत्यंत दुख हुआ है. मैं मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं.

इसके साथ ही पीएम मोदी ने मुआवजे का ऐलान करते हुए कहा, राजस्थान के कुछ हिस्सों में बिजली गिरने से जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की सहायता राशि दी जाएगी.

यह भी पढ़ेंः Jagannath Rath Yatra 2021: पुरी की जगन्नाथ यात्रा की पहली तस्वीर, मंत्र मुग्ध हो जाएंगे आप

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी मृतकों के परिजनों को राज्य सरकार की ओर से 5 लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है. मृतकों को 4 लाख रुपये इमरजेंसी रिलीफ फंड से दिया जाएगा जबकि 1 लाख रुपये मुख्यमंत्री राहत कोष से दिया जाएगा.