सुपर स्टार रजनीकांत (Rajinikanth) ने राजनीति को लेकर एक बड़ा फैसला फिर से लिया है. लोग कयास लगा रहे थे कि रजनीकांत राजनीति में एंट्री लेने के लिए बड़ा ऐलान कर सकते हैं लेकिन उन्होंने अब सारी अफवाहों पर विराम लगा दिया है. उन्होंने अब सार्वजनिक तौर पर ऐलान किया है कि वह राजनीति में नहीं आएंगे. उन्होंने अपने मंच ‘रजनी मक्कल मंदरम’ को भी भंग कर दिया.

रजनी मक्कल मंदरम साल 2018 में अस्तित्व में आया था. जिसे रजनीकांत से शुरू किया था. इसे रजनीकांत की राजनीतिक पाटी के लिए लॉन्च व्हिकल माना जाता था. इसमें कई लोग शामिल हुए थे. लेकिन तमिलनाडु चुनाव के दौरान कई सदस्य इसे छोड़कर डीएमके में शामिल हो गए.

यह भी पढ़ेंः कुदरत का कहरः हिमाचल में बादल फटने से तबाही का मंजर, देखें वीडियो

हालांकि, रजनीकांत ने इससे पहले भी राजनीति में नहीं आने की घोषणा की थी. लेकिन इस बार उन्होंने कहा, भविष्य में राजनीति में आने की मेरी कोई योजना नहीं है.’ इसके साथ ही रजनी मक्कल मंदरम को भी उन्होंने खत्म कर दिया.

बता दें कि 2016 में उनका किडनी ट्रांसप्लांट किया गया था. अभिनेता ने ऐलान किया था कि वह राजनीति में नहीं आएंगे और पहले से यह भी घोषणा की गई थी कि राजनीतिक दल भी शुरुआत नहीं करेंगे.

यह भी पढ़ेंः आकाशीय बिजली से तीन राज्यों में 67 लोगों की मौत, किया गया मुआवजे का ऐलान

तमिलनाडु चुनाव के दौरान रजनीकांत की राजनीति में एंट्री की बात कही जा रही थी. लेकिन 2020 अंत में रजनीकांत एक फिल्म शूटिंग के दौरान कोरोना से संक्रमित हो गए थे.

यह भी पढ़ेंः अंकिता लोखंडे को अर्चना के रूप में देख फैंस ने कहा- ‘सुशांत के बिना कैसा पवित्र रिश्ता’