प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने लंबी पूछताछ के बाद मनी लॉन्ड्रिंग मामले (money laundering) में महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक को गिरफ्तार किया है. ईडी ने बुधवार सुबह नवाब मलिक (Nawab Malik) से पूछताछ शुरू की थी. लंबी पूछताछ के बाद उन्हें दाऊद इब्राहिम मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया है. मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किए जाने के बाद राकांपा नेता नवाब मलिक ने कहा, “गिरफ्तार हो गए हैं, लेकिन डरेंगे नहीं. हम लड़ेंगे और जीतेंगे.”मिली जानकारी के अनुसार, ईडी अधिकारियों का कहना है कि नवाब मलिक से कई सवाल पूछे गए थे. लेकिन वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए.

यह भी पढ़ें: चीफ जस्टिस एनवी रमण ने क्यों कहा, ‘साइलेंट किलर’ है ओमीक्रोन वेरिएंट

बुधवार सुबह ईडी केअधिकारी नवाब मलिक के आवास पहुंचे थे. आवास पर पूछताछ के बाद टीम उन्हें अपने ऑफिस ले गई. जिसके बाद उनसे (नवाब मलिक) पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है. दाऊद इब्राहिम मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने वाब मलिक को लेकर तलब किया था.

यह भी पढ़ें: राजस्थान सरकार ने कर्मचारियों को दिया बड़ा तोहफा, पुरानी पेंशन योजना बहाल करने का ऐलान

गिरफ्तार किये जाने के बाद नवाब मलिक की जेजे हॉस्पिटल में मेडिकल जांच कराई गई. अब उनको पीएमएलए कोर्ट में पेश किया जाएगा. प्रवर्तन निदेशालय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार टीम कोर्ट से मलिक की रिमांड की मांग करेगी.बुधवार सुबह नवाब मलिक के ऑफिस ने ट्वीट कर लिखा, ‘ना डरेंगे ना झुकेंगे, 2024 के लिए तैयार रहें.’

ईडी के द्वारा नवाब मलिक को गिरफ्तार किये जाने के बाद NCP के कार्यकर्ता प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं.इसके मद्देनजर वहां पर अधिक संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है.