उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (UP Election 2022) के चौथे चरण की वोटिंग जारी है. चौथे चरण में 9 जिलों में 59 सीटों पर मतदान किया जा रहा है. लेकिन इस बीच एक फोटो जो यूपी में सियासी हलचल मचा रही है. चौथे चरण में लखनऊ के विधानसभा सीटों पर भी मतदान हो रहा है. लेकिन मतदान से पहले अखिलेश यादव के साथ एक शख्स की फोटो वायरल हो रही है. जिसके कई सियासी मायने हैं.

यह भी पढ़ेंः UP Election 2022: चौथे फेज में 59 सीटों पर कितना प्रतिशत हुआ मतदान? जानें ताजा अपडेट

दरअसल, अखिलेश यादव ने इस फोटो को खुद शेयर किया है. अखिलेश यादव के साथ मुलाकात करने वाला शख्स बीजेपी की दिग्गज नेता और सांसद रीता बहुगुणा जोशी के बेटे मयंक जोशी का है. जिन्होंने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की है. अखिलेश यादव ने इस मुलाकात का फोटो शेयर कर लिखा, मयंक जोशी जी से शिष्टाचार भेंट.

हालांकि, अखिलेश यादव ने इसे शिष्टाचार भेंट बताया है. लेकिन चौथे चरण की वोटिंग की पूर्व संध्या पर इस मुलाकात के सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः UP Election: चौथे चरण के मतदान की पहली तस्वीर, मायावती और अदिति सिंह ने वोट डाला

गौरतलब है कि मयंक जोशी ने बीजेपी से टिकट के लिए भी आवेदन किया था. मयंक ने लखनऊ कैंट विधानसभा सीट से टिकट मांगा था जहां से उनकी मां रीता बहुगुणा जोशी भी विधायक रही हैं. रीता बहुगुणा जोशी ने बेटे को टिकट मिलने पर लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने को तैयार रहने की भी बात कही थी. इसके बावजूद मयंक को बीजेपी ने टिकट नहीं दिया.

यह भी पढ़ेंः UP Election: हरदोई की विधानसभा सीटों पर जनता किस करवट जाएगी, कांटे का है मुकाबला

वहीं, इसके बाद मयंक के समाजवादी पार्टी में आने की अटकलें तेज हो गई थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ. क्योंकि समाजवादी पार्टी ने लखनऊ कैंट से राजू गांधी को मैदान में उतार कर इन अटकलों पर विराम लगा दिया था. लेकिन इस सीट पर वोटिंग से पहले मयंक का अखिलेश यादव से मुलाकात सपा की ओर से ब्राह्मण, खासकर उत्तराखंडी वोट बैंक में सेंध लगाने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है.

यह भी पढ़ेंः UP Election: 2017 में पीलीभीत की चारों विधानसभा सीटों पर था BJP का कब्जा, इस बार दिख रहा कड़ा मुकाबला