प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मुंबई अंडरवर्ल्ड की गतिविधियों से जुड़े धन शोधन के एक मामले में बुधवार को महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक (Nawab Malik) को गिरफ्तार किया है. उन्हें बुधवार को पूछताछ के लिए बुलाया गया था लेकिन बाद में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. उनकी गिरफ्तारी के बाद मुंबई में हंगामा शुरू हो गया है. वहीं, पुलिस बल को तैनात किया गया है.

NCP नेता और महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक की गिरफ़्तारी के बाद प्रवर्तन निदेशालय कार्यालय से बाहर NCP कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं. स्थिति को देखते हुए काफी संख्या में पुलिस की तैनाती की गई है.

यह भी पढ़ेंः राजस्थान सरकार ने कर्मचारियों को दिया बड़ा तोहफा, पुरानी पेंशन योजना बहाल करने का ऐलान

वाब मलिक की गिरफ़्तारी पर कांग्रेस नेता और महाराष्ट्र के मंत्री अशोक चव्हाण ने कहा, मेरी व्यक्तिगत राय ये है कि राजनीति इतने नीचे स्तर पर जा चुकी है, ये बहुत ही निराशाजनक और ग़लत है. पूरे देश में और महाराष्ट्र में जो दिखाई दे रहा है वे उचित नहीं हैं.

यह भी पढ़ेंः चीफ जस्टिस एनवी रमण ने क्यों कहा, ‘साइलेंट किलर’ है ओमीक्रोन वेरिएंट

उन्होंन कहा, लोकतंत्र में विरोध करना, विरोध होना, अपने-अपने विचार अलग तरीके से रखना, यहां तक समझा जा सकता है। लेकिन कोर्ट छोड़कर, पुलिस छोड़कर केंद्रीय एजेंसियों द्वारा जो हो रहा है वो निश्चित तौर पर ठीक बात नहीं है.

गौरतलब है कि, मलिक पिछले कुछ महीनों से चर्चा में हैं, जब से उन्होंने एंटी ड्रग्स एजेंसी एनसीबी के मुंबई क्षेत्र के पूर्व निदेशक समीर वानखेड़े के विरुद्ध निजी और सेवा से जुड़े आरोप लगाए थे. मलिक के दामाद समीर खान को गत वर्ष मादक पदार्थ के एक मामले के एक मामले में एनसीबी ने गिरफ्तार किया था.

यह भी पढ़ेंः UP Election 2022: चौथे फेज में 59 सीटों पर कितना प्रतिशत हुआ मतदान? जानें ताजा अपडेट

अंडरवर्ल्ड की गतिविधियों, संपत्ति की अवैध रूप से कथित खरीद-फरोख्त और हवाला लेनदेन के संबंध में ईडी ने 15 फरवरी को मुंबई में छापेमारी की थी और एक नया मामला दर्ज किया था जिसके बाद मलिक (Nawab Malik) को गिरफ्तार किया गया है.

यह भी पढ़ेंः उत्तर प्रदेश की सियासत में हलचल मचा रही है अखिलेश यादव के साथ इस शख्स की फोटो