लखीमपुर खीरी हिंसा (Lakhimpur violence) मामले के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा (Ashish Mishra) की मंगलवार को जेल से रिहाई हो गई है. केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी (Ajay Mishra Teni) के बेटे आशीष मिश्रा 129 दिन बाद जेल से बाहर आए है.आपको जानकारी के लिए बता दें कि कुछ दिन पहले आशीष मिश्रा के वकील के मुताबिक, इलाहाबाद हाई कोर्ट ने उन्हें जमानत दी थी.पिछले साल लखीमपुर खीरी में तीन अक्टूबर को चार किसानों किसानों सहित आठ लोगों की मौत हो गई थी. इस मामले में पुलिस ने आशीष मिश्रा को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही थी.

जिसके बाद 9 अक्टूबर को उसे गिरफ्तार कर लिया गया था. आरोप है कि आशीष मिश्रा किसानों पर चढ़ाई गई एसयूवी में सवार थे. लखीमपुर खीरी की अदालत पूर्व में उनकी जमानत खारिज कर चुकी है.

यह ही पढ़ें:  संसद टीवी का YouTube चैनल हुआ हैक, जानिए हैकर ने Channel का नाम बदलकर क्या रखा?

लखीमपुर घटना के बाद वायरल हुए वीडियो में एक एसयूवी किसानों को कुचलते हुए देखी गई थी. लखीमपुर खीरी में हुई उस घटना में आठ लोगों की मौत हुई थी. किसानों के कुचले जाने के बाद हिंसा भड़क गई थी, जिसमें बीजेपी के दो कार्यकर्ताओं सहित तीन और लोग मारे गए थे.

यह ही पढ़ें: CM चन्नी के हेलिकॉप्टर को नहीं मिली उड़ान की अनुमति, केंद्र पर लगाया ये आरोप

लखीमपुर खीरी की घटना पर पूरे देश से तीखी प्रतिक्रिया आई थी, जिसके बाद उत्तर प्रदेश पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आशीष मिश्रा को गिरफ्तार किया था. हालांकि, उनके पिता अजय मिश्रा को बर्खास्त करने की मांगों के बावजूद वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार में मंत्री बने हुए हैं. किसानों की नाराजगी के चलते पीएम मोदी ने 11 महीने के विरोध को समाप्त करते हुए नवंबर में कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा कर दी थी.

यह ही पढ़ें: योगी आदित्यनाथ ने कहा- गजवा ए हिन्द का सपना कयामत के दिन तक भी साकार नहीं होगा