संसद (Parliament) के सोशल मीडिया (social media) के यूट्यूब चैनल को मंगलवार को बंद कर दिया गया. इस चैनल पर लोकसभा (Lok Sabha) और राज्यसभा (Rajya Sabha) की कार्यवाही का लाइव टेलीकास्ट किया जाता है. मिली जानकारी के अनुसार, संसद टीवी के यूट्यूब चैनल को हैक कर लिया गया है. इसी वजह से चैनल को बंद किया गया है. संसद टीवी को लेकर कंपनी की तरफ से जारी बयान में बताया गया यह है कि यूट्यूब की कम्‍युनि‍टी गाइडलाइंस का ‘उल्लंघन’ किया गया है.

इसके बाद एक प्रेस रिलीज संसद टीवी की तरफ से जारी कर दी गई है. प्रेस रिलीज में कहा गया है कि चैनल यूट्यूब को को हैक कर उसका नाम बदलकर ‘एथेरियम’ (Ethereum) रख दिया गया था. जो एक क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) है. बाद में चैनल को सोशल मीडिया टीम ने रिकवर किया है. यूट्यूब चैनल को रिस्टोर नहीं किया गया है.

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने लोकसभा में कांग्रेस पर साधा सीधा निशाना, कहा- हमने 100 साल के लिए तैयारी कर ली

प्रेस रिलीज में कहा गया है कि इसके अकाउंट को स्कैमर्स ने कोम्प्रोमाइज किया है और यूट्यूब की सुरक्षा खामी से निपटने की कोशिश कर रहा है. आधिकारिक बयान के अनुसार, संसद टेलीविजन का कहना है, “15 फरवरी को कुछ घोटालेबाजों ने इसके यूट्यूब चैनल संसद टीवी से समझौता किया था. यूट्यूब सुरक्षा खतरे को संबोधित कर रहा है” अटैकर्स द्वारा चैनल का नाम बदलकर “एथेरियम” रख दिया है.

अधिकारियों ने बताया है कि इस मामले को गूगल के सामने उठाया गया है. मिली जानकारी के अनुसार, हैकिंग जैसा कुछ हुआ है. गूगल से शिकायत की गई है और वे उसे देख रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Video: संसद में गरजे राहुल गांधी- कहा देश में दो हिंदुस्तान हैं, एक के पास रोजगार नहीं’

राज्‍यसभा टीवी और लोकसभा टीवी का विलय कर बना संसद टीवी

पिछले वर्ष केंद्र सरकार ने राज्‍यसभा टीवी और लोकसभा टीवी का विलय कर उसे ‘संसद टीवी’ नाम दिया था.मार्च 2021 में रिटायर्ड आईएएस रवि कपूर को मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) बनाया गया. उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने 15 सितंबर, 2021 को पीएम मोदी लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की मौजूदगी में संसद टीवी का उद्घाटन किया था.

यह भी पढ़ें: लालू यादव की राजनीतिक सक्रियता को लगा ग्रहण, एक और मामले में दोषी करार दिये गए